दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : वसुंधरा राजे बोलीं - द्रौपदी को बचाने श्रीकृष्ण आए थे, मेरे लिए आएंगी नारी शक्ति, मैं नहीं छोड़ूंगी राजस्थान - पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजपा में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच अब साफ कर दिया है कि वो किसी भी कीमत पर राजस्थान छोड़ने वाली नहीं हैं. शनिवार को सिविल लाइंस स्थित उनके आवास पर रक्षा सूत्र कार्यक्रम में शामिल होने आईं महिलाओं को संबोधित करते हुए राजे ने बड़ा बयान दिया.

Big statement of former CM Vasundhara Raje
Big statement of former CM Vasundhara Raje

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 7:40 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 6:49 AM IST

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे.

जयपुर.राजस्थान भाजपा में चल रही सियासी घटनाक्रम के बीच राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अब साफ कर दिया कि वो राजस्थान छोड़कर जाने वाली नहीं हैं. शनिवार को अपने आवास पर रक्षा सूत्र कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भर से आईं महिलाओं को संबोधित करते हुए राजे ने कहा कि जो धागा आपने मेरी कलाई पर बांधा है, मैं उसका मान रखूंगी और कभी भी राजस्थान को छोड़कर नहीं जाऊंगी. उन्होंने आगे कहा कि वो यहीं रहकर सभी की सेवा करेंगी. साथ ही उन्होंने महाभारत की द्रौपदी के चीर हरण का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी रक्षा करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण आए थे, लेकिन मेरी रक्षा नारी शक्ति करेंगी. वहीं, चुनावी माहौल में वसुंधरा राजे के आए इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

मैं नहीं छोडूंगी राजस्थान -पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के आवास पर शनिवार को रक्षा सूत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश भर से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंची थीं. जिन्होंने राजे के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा. इस दौरान महिलाओं को संबोधित करते हुए राजे ने कहा कि यह जो रक्षा सूत्र आपने मेरी कलाई पर बांधा है, ये सूत्र यूं तो कच्चा धागा है, लेकिन मजबूत व अटूट है. साथ ही मेरे लिए सुरक्षा कवच है, जिसमें राजस्थान की संपूर्ण महिलाओं की शक्ति है, जो मुझे हर मुश्किल को पार करने का हौसला देगा. उन्होंने कहा कि वो राजस्थान छोड़कर कहीं जाने वाली नहीं हैं. वो यहीं रहकर सभी की सेवा करेंगी.

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

इसे भी पढ़ें -Rajasthan Assembly Election 2023: परिवर्तन यात्राओं की शुरूआत के बाद राजे की गैर मौजूदगी पर भाजपा नेता नहीं दे पा रहे जवाब...

10 दिन दिल्ली में डाला डेरा -बता दें कि पूर्व सीएम राजे पिछले 10 दिनों तक दिल्ली में डेरा डाले हुए थीं, जहां उन्होंने भाजपा के कई बड़े नेताओं से मुलाकात भी की. बताया जा रहा है कि प्रदेश में जिस तरह से भाजपा में सियासी घटनाक्रम चल रहा है, उन सब के बीच राजे अपने आप को अलग-थलग महसूस कर रही हैं. उन्हें लग रहा है कि पार्टी उन्हें इस बार साइड करने के मोड में है. यही वजह है कि वसुंधरा प्रदेश भाजपा की ओर से निकाली गई परिवर्तन संकल्प यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रमों के अलावा अन्य किसी भी यात्रा में शामिल नहीं हुईं, जबकि प्रदेश भाजपा की ओर से कई राज्यों के बड़े नेताओं और केंद्र के मंत्रियों को परिवर्तन संकल्प यात्रा की सभा को संबोधित करने के लिए बुलाया गया था.

बताया ये भी जा रहा है कि यात्राओं में पूर्व सीएम के भी कार्यक्रम निर्धारित थे, लेकिन वो किसी भी कार्यक्रम में नजर नहीं आईं. ऐसे में अब उनके आवास पर प्रदेश भर की सैकड़ों महिलाओं का आना उनके शक्ति प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है. साथ ही उनके बयान से उनकी सियासी मंशा भी अब स्पष्ट हो गई है.

राजे ने की पीएम मोदी की तारीफ -पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि पीएम ने महिला आरक्षण बिल के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया है कि मातृशक्ति की भागीदारी के बिना किसी भी राष्ट्र के नव निर्माण की कल्पना अधूरी है. उन्होंने कहा कि यहां मौजूद महिलाओं का जोश देख कर यह तय है कि नारी शक्ति का यह प्रवाह राजस्थान की महिला विरोधी कांग्रेस सरकार को बहा कर ले जाएगी.

Last Updated : Sep 24, 2023, 6:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details