बेंगलुरु:चार साल के बेटे की हत्या की आरोपी मां सूचना सेठ से गोवा पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इस मर्डर मिस्ट्री को लेकर पुलिस ने कई खुलासे किए है, साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि जिस कमरे में आरोपी मां ने अपने बेटे को मौत के घाट उतारा था, उस कमरे से कप सिरप के दो बोतल भी मिले है. पुलिस ने कहा कि मुमकिन है कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी. अधिकारियों के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम से पता चला है कि बच्चे की हत्या कपड़े या तकिए से दबाकर की गई थी.
गोवा पुलिस रेजीडेंसी रोड स्थित उस कंपनी में पहुंची जहां हत्या के मामले में गिरफ्तार सुचना सेठ काम कर रही थी और लोगों से उसके बारे में जानकारी ली. इस बीच पुलिस को पता चला की आरोपी और उसका पति वेंकटरमण अलग-अलग रह रहे थे. सुचना सेठ 6 साल से रचेनाहल्ली के एक अपार्टमेंट में रह रही थी.
दूसरी ओर, गोवा में जिस चार साल के बच्चे की हत्या कर दी गई, उसका दाह संस्कार आज तड़के शहर के हरिश्चंद्र घाट पर किया गया है. बच्चे का अंतिम संस्कार करने के बाद पिता वेंकटरमन रो पड़े. मंगलवार को हिरियुर तालुक अस्पताल में बच्चे का पोस्टमार्टम किया गया था. कल आधी रात 1:45 बजे बच्चे का शव ऐमंगल थाने से बेंगलुरु भेजा गया. वहीं, यशवंतपुर के पास ब्रिगेड गेटवे रेजीडेंसी में उनके पिता के आवास पर सार्वजनिक दर्शन के बाद अंतिम संस्कार किया गया.