गुवाहाटी : विवाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. हिमंत बिस्वा सरमा के ऊपर आरोप है कि उन्होंने मणिपुर में चुनाव जीतने के लिए उग्रवादियों की मदद ली. एक पत्र में यह दावा किया गया है कि चुनाव से पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भाजपा के दिग्गज नेता राम माधव के साथ मिलकर उग्रवादियों के साथ एक गुप्त बैठक की थी. इस बैठक में भाजपा और उग्रवादियों के बीच एक समझौता हुआ था.
जिसमें यह बात यह हुई थी उग्रवादी संगठव भाजपा को चुनाव जीतने में मदद करेंगे. मणिपुर में एक उग्रवादी समूह के नेता के 2019 में लिखे एक पत्र के माध्यम से यह बात सामने आयी है. पत्र यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष एसएस हाओकिप ने लिखा है. अब यह पत्र कोर्ट में पेश किये गये उनके हलफनामा का हिस्सा है. माना जा रहा है कि यह पत्र केंद्रीय गृह मंत्री को 2019 में लिखा गया था.