उदयपुर. आरपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर लगातार कई खुलासे से सामने आ रहे हैं. आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा से पूछताछ में पेपर लीक से जुड़ी कई कहानियां सामने आ रही हैं. वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा पेपर लीक मामले में बाबूलाल कटारा फिलहाल जेल के सलाखों में है, लेकिन अब इस मामले में सामने आया है कि बाबूलाल कटारा ने परीक्षा के दिन से 60 दिन पहले अक्टूबर में ही पेपर लीक कर दिया था.
पेपर लीक की खुल रही गुत्थी : पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटरा ने एसओजी की पूछताछ में कई राज उगले हैं. वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 24 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन कटारा ने इस परीक्षा का पेपर 60 दिन पहले यानी अक्टूबर में ही लीक कर दिया था. दरअसल, कटारा के पास विशेषज्ञों से पेपर सेट कराने की जिम्मेदारी थी, जिसका उसने गलत फायदा उठाते हुए पेपर लीक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पेपर तैयार होते ही वह सभी सेट की मूल प्रति अपने सरकारी आवास पर ले गया. वहां भांजे विजय से सभी सवाल दूसरे कागज पर लिखवाए. इसके बाद उसने प्रिंटिंग के लिए पेपर कार्यालय में जमा करा दिया.
पढ़ें :RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा ने 60 लाख रुपये में शेर सिंह से किया लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य का 'सौदा'