लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय टीम में उत्तर प्रदेश को खूब सम्मान मिला है. प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों को देखते हुए राष्ट्रीय टीम में यूपी का योगदान जबरदस्त देखने को मिल रहा है. प्रदेश अध्यक्ष रहे लक्ष्मीकांत बाजपेई को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का महत्वपूर्ण पद दिया गया है. माना जा रहा है कि लक्ष्मीकांत बाजपेई को संगठन में शामिल करते ही नरेंद्र मोदी सरकार के आगामी विस्तार में बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी को मंत्री बनाए जाने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. वे राष्ट्रीय सचिव थे जो कि अब टीम में शामिल नहीं किए गए हैं. ऐसे ही कौशांबी की तीन सीटों की हार का ठीकरा विनोद सोनकर के सिर पर फोड़ा गया है, वे अब राष्ट्रीय सचिव नहीं हैं.
जानिए भाजपा की राष्ट्रीय टीम में उप्र के किन नेताओं मिले हैं कौन से पद - लोकसभा चुनाव 2024
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नई टीम घोषित की है, इसमें यूपी के कई नेताओं को जगह दी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए गोरखपुर सदर सीट को छोड़ने वाले डॉ. राधा मोहन अग्रवाल को पहले राज्यसभा सांसद बनाने के बाद अब राष्ट्रीय महामंत्री की अति महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की जिम्मेदारी दे दी गई है. हाल ही में उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्य बनाए गए अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति तारिक मंसूरी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से सुशोभित किया गया है. इसी तरह से उत्तर प्रदेश से राजेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं. अरुण सिंह महामंत्रियों की सूची में नंबर एक पर हैं, जबकि उपाध्यक्ष सूची में सांसद रेखा वर्मा का भी नाम है.
उत्तर प्रदेश से चुने गए पदाधिकारियों की बात करें तो ब्राह्मण समाज से डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेई, कुर्मी समाज से सांसद रेखा वर्मा और एक पसमांदा मुस्लिम समाज से तारिक मंसूर को शामिल किया गया है. महामंत्री पद पर बात की जाए तो अरुण सिंह राजपूत और डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल वैश्य समाज से हैं. राष्ट्रीय सचिव के तौर पर सुरेंद्र सिंह नागर सांसद को उत्तर प्रदेश से चुना गया है जो कि गुर्जर समाज से आते हैं. वैश्य समाज से आने वाले राजेश अग्रवाल उत्तर प्रदेश के हैं और कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं.