दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामदास आठवले का बड़ा बयान, बोले राजस्थान में दलित सुरक्षित नहीं - Ramdas Athawale in Jodhpur

अपने बेबाक बोलों के लिए पहचाने जाने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने जोधपुर में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान में दलितों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहा है और वो यहां सुरक्षित नहीं है.

Dalits Are not Safe In Rajasthan
रामदास आठवले का बड़ा बयान

By

Published : Aug 20, 2022, 1:35 PM IST

जोधपुर. केंद्र की एनडीए सरकार के सहयोगी और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि राजस्थान में दलितों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहा है. जालोर में जो बच्चे के साथ हुआ है. उस घटना की पूरी जांच के साथ आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए. केंद्र के सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता राज्य मंत्री ने शनिवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए ये बातें कही.

उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी राजस्थान में छुआछूत की घटनाएं होना अच्छी बात नहीं है (Dalits Are not Safe In Rajasthan). राजस्थान में दलित सुरक्षित नहीं है. मेरी अशोक गहलोत से विनती है कि वे इस पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि मैं आज पीड़ित परिवार के घर जाऊंगा अपनी पार्टी की तरफ से भी कुछ मदद करूंगा. इसके अलावा जालोर के राजपुरा में संत रविनाथ के आश्रम भी जाऊंगा. उन्होंने गले में फंदा डाल आत्महत्या कर ली थी.

रामदास आठवले का बड़ा बयान

पढ़ें. मटके से पानी पीने से नाराज शिक्षक ने की दलित छात्र की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

भारतीय जनता पार्टी के इस प्रकरण से दूरी बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा को जो भूमिका निभानी है वो निभाए लेकिन मैं और हमारा समाज पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. गौरतलब है कि जालोर के सुराणा गांव में स्कूल के छात्र इंद्र कुमार की गत दिनों हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ रखा है. इस प्रकरण में शिक्षक पर आरोप है की इंद्र कुमार ने उसकी मटकी से पानी पिया था जिसके चलते उसकी पिटाई की गई थी. जिसके बाद उपचार के दौरान मौत हो गई. इस मामले में आरोपी शिक्षक शेर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया सरकार ने मामले की जांच के लिए शुक्रवार को एसआईटी का भी गठन कर लिया एसआईटी की टीम आज घटनास्थल पर पहुंचेगी.

संत की आत्महत्या: आठवले ने साधु रविनाथ की आत्महत्या का भी जिक्र किया. दरअसल, घटना जालोर के राजपुरा गांव में सुंधा माता मंदिर की तलहटी के पास एक आश्रम की है. यहां 4 अगस्त को देर रात आश्रम के साधु रविनाथ (60) ने आश्रम में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मामला आश्रम के पास एक जमीन से जुड़ा था. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला था. जिसमें भाजपा नेता का नाम सामने आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details