दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Student Death by Heart Attack : मॉर्निंग वॉक पर गए 18 वर्ष के छात्र का मिला शव, पुलिस ने कहा- हार्ट अटैक से हुई मौत - हार्ट अटैक की आशंका

Student Heart Attack, राजस्थान में झालावाड़ के खेल संकुल में शनिवार को स्थानीय लोगों को एक युवक का शव मिला. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हार्ट अटैक की बात कह रही है.

Death of a young man by Heart Attack
झालावाड़ के खेल संकुल में दौड़ते युवक की मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 1:51 PM IST

झालावाड़. कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित खेल संकुल में शनिवार को एक छात्र का शव खेल मैदान में मिलने से हड़कंप मच गया. सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. कोतवाली पुलिस ने शव को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. इधर, पुलिस ने मृतक छात्र की शिनाख्त न होने से उसकी फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल की है.

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना अधिकारी भूरी सिंह ने बताया कि सुबह शहर के खेल संकुल में एक छात्र का शव मैदान में मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस मय जाप्ते के वहां पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. मृतक की शिनाख्त के लिए उसके फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. इसके बाद मृतक छात्र की पहचान 18 वर्षीय मिथिलेश मैहर के रूप में हुई है जो शहर की खंड्या कॉलोनी का निवासी है.

पढ़ें : डोल यात्रा के दौरान दो युवकों की रुकी हृदय गति, एक की मौत दूसरे को DySP ने CPR देकर बचाया

हार्ट अटैक की आशंका : थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक अनुसंधान में पता चला है कि मृतक मिथिलेश प्रतिदिन सुबह सैर करने के लिए खेल संकुल जाया करता था. इन दिनों वो पुलिस और सेना से जुड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. ऐसे में उन्होंने अंदेशा जताते हुए बताया कि हो सकता है कि दौड़ते वक्त हार्ट अटैक आने के कारण छात्र की मौत हुई हो. इधर, छात्र के परिजनों ने बताया कि मृतक छात्र के पिता रामगोपाल मैहर का पूर्व में निधन हो चुका है. मृतक मिथलेश कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर रहा था. फिलहाल, पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों का पर्चा बयान ले लिया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद मृतक युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मृतक छात्र के परिजनों ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details