वाराणसी: नेपाली पीएम शेर बहादुर देउबा का आज वाराणसी में आगमन हो चुका है. वह कई मंदिरों में दर्शन करने जाएंगे. चौंकाने वाली बात यह है कि जिस मार्ग से नेपाली पीएम और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ को सफर करना था उस मार्ग पर बड़ी चूक देखने को मिली है. जानकारी के मुताबिक लहुराबीर चौराहा के पास सड़क धंसने की तस्वीर सामने आई है. इस मामले पर जब पीडब्लूडी के अधिकारियों से बात की गई तो वो इसका पूरा दोष गंगा प्रदूषण बोर्ड के सिर मढ़ दिए. वहीं, पूरे मामले में कैंट विधायक ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
नेपाल और भारत के रिश्ते को मजबूत करने के लिए आज नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा काशी आए हैं. जिनको बाबतपुर एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मौजूद थे. इसके बाद नेपाल के पीएम नेपाली मंदिर के साथ ही बाबा काल भैरव और काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे. नेपाली प्रधानमंत्री की मेजबानी के लिए प्रशासन की ओर से हर चौराहों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन इस बीच सड़क पर गड्ढे की सूचना ने प्रशासन को संदेह के घेरे में ला दिया है.