नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश और पंजाब की सियासत का आज सुपर सोमवार है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) यूपी में मैनपुरी के करहल विधान सभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. जानकारी के मुताबिक अखिलेश दोपहर एक बजे नामंकन पत्र दाखिल करेंगे. वहीं, पंजाब में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh), बादल समेत कई दिग्गज नेता नामांकन पर्चा भरेंगे.
पंजाब में ये दिग्गज नेता करेंगे नामांकन
1: कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला से
2: सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बरनाला के भदौड़ से
3: सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद से
4: प्रकाश सिंह बादल लंबी से
सिद्दू ने अमृतसर पूर्व सीट से नामांकन दाखिल किया
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने शनिवार को अमृतसर पूर्व सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को पटियाला छोड़ने और उनसे मुकाबला करने की चुनौती दी. सिद्धू ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को सिर्फ अमृतसर पूर्व सीट से चुनाव लड़ने और मजीठा विधानसभा क्षेत्र छोड़ने की चुनौती दी. बिक्रम सिंह मजीठिया, मजीठा सीट के साथ-साथ अमृतसर पूर्व सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं, जहां से सिद्धू फिर से चुनाव मैदान में हैं.
पढ़ें:पीएम मोदी आज करेंगे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्चुअल रैली
करहल से अखिलेश के खिलाफ अभी बीजेपी का कोई उम्मीदवार घोषित नहीं
अखिलेश यादव अपना पहला विधानसभा चुनाव मैनपुरी से लड़ रहे हैं जो सपा का गढ़ माना जाता है. दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी ने अभी तक करहल से अखिलेश के खिलाफ अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. मैनपुरी में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख मंगलवार है. अखिलेश यादव रविवार को सैफई के लिए रवाना हो चुके हैं.