हैदराबाद : सोशल मीडिया ऐसी दूनिया है जहां कभी भी कुछ भी वायरल और ट्रेंडिंग हो सकता है. जहां पिछले साल यशराज मुखाटे के 'रसोड़े में कौन था' और 'क्या करूं मैं इतनी सुंदर हूं तो', 'त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता' जैसे मीम सोशल मीडिया पर छाए रहे. वहीं हाल ही में 'हमारी पावरी हो रही है' का ट्रेंड वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स तो इस मीम के खूब मजे ले रहे है, इस ट्रेंड में भारतीय ब्रांड्स भी गोते खा रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर और कॉन्टेंट क्रिएटर दनानीर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि,'ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी हो रही है.' वीडियो में वह पार्टी का उच्चारण पावरी कर रही हैं. जिसे देख कर यूजर्स हंसी से लोट पोट हो रहे हैं. जंगल की आग की तरह यह वीडियो फैल कर मीम बन गया.