दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शेयर बाजार में PAYTM को फिर लगा झटका, शेयर की कीमत 700 से नीचे - वन 97 कम्युनिकेशंस

सोमवार को सेंसेक्स 64 पॉइंट्स ऊपर चढ़कर 55,614 पर खुला. सेंसेक्स में लिस्टेड 18 शेयरों ने बढ़त के साथ कारोबार शुरू की, मगर पेटीएम के शेयर में जबर्दस्त गिरावट हुई.

Big Fall in Paytm Share
Big Fall in Paytm Share

By

Published : Mar 14, 2022, 10:54 AM IST

मुंबई : पेटीएम के शेयर में गिरावट लगाता जारी है. रिजर्व बैंक की सख्ती के कारण सोमवार को पेटीएम के शेयर की कीमत 700 रुपये से भी नीचे चली गई. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर बीएसई पर सुबह 11.30 फीसदी गिरकर 687 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. एक समय शेयर की कीमत 672.10 रुपये के नीचे चली गई. पिछले कार्यदिवस में इसका रेट ₹775.05 रुपये था. .यानी सोमवार को इसमें 87.20 रुपये की गिरावट आई.

बता दें कि पेटीएम का इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था और सोमवार सुबह 10:30 पर शेयर 687.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था . शेयर की लिस्टिंग के बाद से ही शेयर में गिरावट हो रही है. पेटीएम जब आईपीओ लेकर आई थी तब उसका मार्केट कैपिटाईजेशन 1,39,000 करोड़ रुपये था जो अब घटकर 48,911 करोड़ रुपये के नीचे जा चुका है.

बता दें कि को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 के सेक्शन 35ए के तहत पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) द्वारा नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगा दी है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने कहा है कि यह रोक पेमेंट्स बैंक के किसी भी मौजूदा ग्राहक को प्रभावित नहीं करेगा. मौजूदा ग्राहक पेटीएम प्लेटफॉर्म पर ट्रांजैक्शन करना जारी रख सकते हैं. कंपनी के बयान के बावजूद पेटीएम के शेयरों पर निवेशकों ने भरोसा नहीं दिखाया. सेबी ने आईपीओ वैल्यूएशन को लेकर कई कंपनियों को अपने गैर-वित्तीय मेट्रिक्स या प्रमुख प्रदर्शन संकेत ( Key Performance Indicators) का ऑडिट कराने के लिए कहा था. इसके तहत पेटीएम का भी ऑडिट किया जाएगा.

पढ़ें : आईपीओ लाने के लिए एलआईसी के पास 12 मई तक का समय

ABOUT THE AUTHOR

...view details