दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयपुर पुलिस का बड़ा खुलासा, लिव-इन पार्टनर ने की महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली की श्रद्धा तो आपको याद ही होगी...लेकिन आज हम आपको जयपुर की रुकसाना उर्फ अफसाना की खौफनाक मौत की दास्तां के बारे में बताएंगे. खैर, इस बार भी आरोपी पुलिस की चंगुल से बच नहीं सका और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया (live in partner killed woman in Jaipur) गया.

live in partner killed woman in Jaipur
live in partner killed woman in Jaipur

By

Published : May 3, 2023, 9:45 PM IST

डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव

जयपुर.किस पर विश्वास करे और किसे अपना कहे... जिसे दिल ने अपना माना, जिससे बेपनाह मोहब्बत की उसी ने आखिरकार हमेशा-हमेशा के लिए मौत की आगोश में सुला दिया. भले ही ये वाकया नया हो, लेकिन तरीका वही पुराना है. दिल्ली की श्रद्धा के बाद अब जयपुर की रुकसाना उर्फ अफसाना को यार से प्यार की जगह मौत मिली. लेकिन कहते हैं कि गुनाहगार को उसके किए की सजा जरूर मिलती है और इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी लिव-इन पार्टनर को अंतत: दबोच लिया है. जिसने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल लिया है.

बस इतनी सी बात और ले ली जान -फोन पर किसी और से बात करने और बिना बताए घर से बाहर रहने के विवाद के चलते लिव इन में रह रहे प्रेमी ने महिला की हत्या कर दी. हत्या के बाद वह भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल लिया है. साथ ही उसने बताया कि वह प्रेमिका को बाइक पर बैठाकर घने जंगल में ले गया और वहां उससे उसकी मारपीट हुई. इस दौरान उसने उसकी पसलियां तोड़ दी और फिर उसे अस्पताल में भर्ती भी कराया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों को मौत की सूचना देकर वहां से फरार हो गया.

ऐसे हुई गिरफ्तारी -डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बुधवार को बताया कि 1 मई को मुन्नी देवी ने मालपुरा गेट थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी बेटी रुकसाना उर्फ अफसाना दो साल से नजलू नाम के युवक के साथ सांगानेर के सेक्टर-35 में रह रही थी. 30 अप्रैल को रुकसाना से मारपीट के बाद उसने उसे जयपुरिया अस्पताल में भर्ती करवाया था. इसके बाद आरोपी ने उन्हें फोनकर रुकसाना की मौत की सूचना देकर फरार हो गया. इस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने एक टीम का गठन किया. इस टीम ने आरोपी के निवास के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए और आपपास के लोगों से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी. वहीं, आखिरकार बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुरानी सिम बंद कर खरीदी नई सिम - पुलिस ने बताया कि आरोपी नजलू ने अपनी पुरानी सिम बंद कर दी थी और 1 मई को ही नई सिम खरीदी थी. वह भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि नजलू खान पूर्व में भी मालपुरा गेट थाना व सवाई माधोपुर जिले के सूरवाल थाने में आर्म्स एक्ट के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है.

इसे भी पढ़ें - Sirohi Murder Case : महिला की धारदार हथियार से हत्या, पड़ोसियों पर आरोप...जांच में जुटी पुलिस

बाइक पर बैठाकर ले गया घने जंगल में - आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह रुकसाना की हत्या करने के लिए उसे अपनी बाइक पर बैठाकर चाकसू बाईपास के पास निमोडिया के घने जंगलों में ले गया. वहां सुनसान जगह पर उसके साथ मारपीट की और फिर उसकी पसलियों पर घुटनों से वार किया. जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गई. ऐसे में जब उसे विश्वास हो गया कि अब वो नहीं बचेगी तो उसे वापस बाइक पर बैठाकर प्रताप नगर में एक फ्लाइट प्राइवेट क्लीनिक ले गया. जहां उसका इलाज करवाया और परिजनों व रिश्तेदारों को सूचना दी कि बाइक से गिरने से रुकसाना जख्मी हो गई है.

अस्पताल कर्मियों और पुलिस को किया गुमराह - पुलिस की ओर से बताया गया कि प्राइवेट क्लीनिक से रुकसाना को जब जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी. इसी दौरान आरोपी उसके शव को अस्पताल में ही छोड़कर वहां से भाग गया. आरोपी ने जयपुरिया अस्पताल में भी रुकसाना को भर्ती करवाने के दौरान भी रिंग रोड पर हुए हादसे में रुकसाना के घायल होने की जानकारी दी. सांगानेर सदर थाना पुलिस को भी उसने हादसे की झूठी सूचना देकर गुमराह किया. उसके बाद वह अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर भाग गया.

इसलिए रची साजिश -आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह दो साल से सांगानेर इलाके में रुकसाना के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. रुकसाना किसी और व्यक्ति से भी लंबे समय से फोन पर बात करती थी और कई बार बिना बताए ही घर से बाहर रहती थी. इस बारे में पूछताछ करने पर वह उसके साथ झगड़ा करती थी. इसलिए उसने उसे ठिकाने लगाने की साजिश रची और छुटकारा पाने की सोची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details