वडोदरा : कोरोना काल के दो साल बाद इस साल नवरात्रि पर गरबा के आयोजन हो रहे हैं, लेकिन जीएसटी ने गरबा खेलने वालों का मजा खराब कर दिया है. क्योंकि 18 प्रतिशत जीएसटी लगने से गरबा पास की कीमत में भारी इजाफा हो जाएगा. इससे लोगों में नाराजगी है. हालांकि, अब वडोदरा नवरात्रि उत्सव के आयोजकों ने तय किया है कि वह नवरात्रि के पास पर जीएसटी नहीं वसूलेंगे. वडोदरा नवरात्रि उत्सव के प्रबंधक मयंक पटेल की टीम ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि अगर हमारे द्वारा तय शुल्क में जीएसटी का भुगतान करना आता है, तो हमारा संगठन इसका भुगतान करेगा.
गरबा पर जीएसटी की मार, पढ़ें खबर
वडोदरा नवरात्रि महोत्सव के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त के बाद शुरू होंगे. यहां गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद नवरात्रि का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा.
पढ़ें: गुजरात : चुनावी साल में सियासी दलों की नवरात्रि पर नजर, गरबा खेलेंगे राहुल-प्रियंका
लेकिन लोगों से जीएसटी की कोई राशि नहीं ली जाएगी. महिलाओं के पास के लिए केवल कूरियर चार्ज लिया जाएगा जिसकी कीमत 200 रुपये से 300 रुपये है. उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारा संगठन जीएसटी के संबंध में कुछ भी चार्ज नहीं करेगा. यदि सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार जीएसटी का भुगतान करना होगा तो हम सामान्य शुल्क से जीएसटी का भुगतान करेंगे. वडोदरा नवरात्रि महोत्सव के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त के बाद शुरू होंगे. यहां गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद नवरात्रि का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा.