लखनऊ :हज कमेटी के चेयरमैन और विधान परिषद के सदस्य मोहसिन रजा के भविष्य पर शुक्रवार की शाम काे बड़ा फैसला आ सकता है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह की ओर से शाम 4:00 बजे हज कमेटी की आपात बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में मंत्री के अलावा सभी सदस्य, हज कमेटी के चेयरमैन और अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी भी मौजूद रहेंगे. बैठक की घोषणा मंत्री की ओर से तब की गई है, जब मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर मोहसिन रजा ने एक बार फिर मंत्री के साथ बदसलूकी की. उन्होंने वरिष्ठ मंत्री बलदेव सिंह औलख को लगभग धकियाते हुए मुख्यमंत्री के नजदीक आने की कोशिश की थी. माना जा रहा है कि उनका यह व्यवहार पार्टी को अखर रहा है.
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करने से पहले मीडिया के सामने आए. इस दौरान वे फोटो खिंचवाने लगे. सीएम के साथ कई मंत्री और अधिकारी भी मौजूद थे. इसी दौरान पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने फोटो खिंचवाने के लिए मंत्री बलदेव सिंह औलख और मंत्री संदीप सिंह को धक्का दे दिया. वे आगे आने की काेशिश कर रहे थे. सीएम के साथ मौजूद प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने पूर्व मंत्री मोहसिन रजा को इशारा किया, और कुछ बातें भी कही. इसके बाद मोहसिन थोड़ा पीछे हट गए. इसके बाद सीएम और वित्त मंत्री सदन की ओर चले गए. मामले से जुड़ा 11 सेकेंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.