दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Lucknow news : माेहसिन रजा पर कल हाे सकता है बड़ा फैसला, मंत्री ने बुलाई हज कमेटी की आपात बैठक

लखनऊ में मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने के लिए हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा ने मंत्रियों को धक्का दे दिया था. मामले से जुड़ा वीडियाे भी सामने आया था. वह वायरल भी हाे चुका है.

हज कमेटी की आपात बैठक में माेहसिन रजा पर बड़ा  फैसला लिया जा सकता है.
हज कमेटी की आपात बैठक में माेहसिन रजा पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

By

Published : Feb 23, 2023, 10:14 AM IST

लखनऊ :हज कमेटी के चेयरमैन और विधान परिषद के सदस्य मोहसिन रजा के भविष्य पर शुक्रवार की शाम काे बड़ा फैसला आ सकता है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह की ओर से शाम 4:00 बजे हज कमेटी की आपात बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में मंत्री के अलावा सभी सदस्य, हज कमेटी के चेयरमैन और अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी भी मौजूद रहेंगे. बैठक की घोषणा मंत्री की ओर से तब की गई है, जब मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर मोहसिन रजा ने एक बार फिर मंत्री के साथ बदसलूकी की. उन्होंने वरिष्ठ मंत्री बलदेव सिंह औलख को लगभग धकियाते हुए मुख्यमंत्री के नजदीक आने की कोशिश की थी. माना जा रहा है कि उनका यह व्यवहार पार्टी को अखर रहा है.

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करने से पहले मीडिया के सामने आए. इस दौरान वे फोटो खिंचवाने लगे. सीएम के साथ कई मंत्री और अधिकारी भी मौजूद थे. इसी दौरान पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने फोटो खिंचवाने के लिए मंत्री बलदेव सिंह औलख और मंत्री संदीप सिंह को धक्का दे दिया. वे आगे आने की काेशिश कर रहे थे. सीएम के साथ मौजूद प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने पूर्व मंत्री मोहसिन रजा को इशारा किया, और कुछ बातें भी कही. इसके बाद मोहसिन थोड़ा पीछे हट गए. इसके बाद सीएम और वित्त मंत्री सदन की ओर चले गए. मामले से जुड़ा 11 सेकेंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब पूर्व मंत्री मोहसिन रजा अपनी इन हरकतों से सुर्खियों में हों. इससे पहले भी लखनऊ में गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान भी उन्हाेंने ऐसा ही किया था. मंत्री दानिश अंसारी सीएम योगी के साथ मंच पर बैठने पहुंचे थे, तभी दूसरी तरफ से मोहसिन रजा भी आ गए. मोहसिन रजा ने दानिश अंसारी को रोक दिया और धकेलते हुए दूसरे सोफे पर बैठने का इशारा किया. दानिश अंसारी पल भर के लिए असहज हुए, लेकिन तुरंत उन्‍होंने खुद काे संभाला. इसके बाद वह बगल के सोफे पर बैठ गए. इसका भी वीडियो जमकर वायरल हुआ था. हर कोई मोहसिन रजा की इस हरकत की आलोचना करता नजर आया था.

इस पूरी घटना के बाद अब उच्च स्तर पर मोहसिन रजा के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है. इस बीच हज कमेटी की विशेष बैठक को लेकर अटकलाें का बाजार गर्म है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह के निजी सचिव सियाराम ने बताया कि मंत्री शुक्रवार की शाम को हज कमेटी की बैठक लेंगे. फिलहाल इस बैठक का एजेंडा नहीं बताया गया है. यह बैठक हज कमेटी के विधान सभा मार्ग स्थित ऑफिस में शाम 4:00 बजे हाेगी.

यह भी पढ़ें :मंत्री दानिश अंसारी ने कहा-अल्पसंख्यकों के लिए योगी सरकार संजीदा, बजट में किए ये प्रावधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details