दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Big Conspiracy Failed : राजस्थान के पोकरण में बड़ी साजिश नाकाम! आर्मी यूनिफार्म के साथ सेना की खुफिया एजेंसी के हत्थे चढ़े चार संदिग्ध - Big conspiracy failed in Pokaran Rajasthan

जैसलमेर के नाचना इलाके से सेना की खुफिया एजेंसी ने चार संदिग्धों को डिटेन किया है, जिनके पास से 91 आर्मी यूनिफॉर्म और जवानों के अन्य सामानों के साथ एक कार बरामद हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 12:56 PM IST

जैसलमेर.पोकरण में सेना की खुफिया एजेंसी ने देश की सुरक्षा में सेंध लगाने के प्रयास को नाकाम कर दिया है. रविवार को आर्मी इंटेलिजेंस ने नाचना फांटे के पास घूम रहे चार संदिग्धों को डिटेन किया, जिनके पास से आर्मी की नई पैटर्न यूनिफॉर्म और जवानों के अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

कार में मिला आर्मी का यूनिफार्म -आर्मी इंटेलिजेंस की ओर से बताया गया कि संदिग्धों ने अपनी कार में 91 यूनिफॉर्म, हेलमेट, जूते, बेल्ट, ग्लव्स और अन्य सामान छिपाकर रखे थे. फिलहाल पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही संदिग्धों को नाचना पुलिस को सौंप दिया गया है. बता दें कि नहरी इलाके में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित है.

जानकारी के अनुसार आर्मी इंटेलिजेंस की कार्रवाई में डिटेन किए गए चारों संदिग्ध राजस्थान के ही रहने वाले हैं. साथ ही बताया गया कि सूरतगढ़ की कुछ दुकानों से ये यूनिफॉर्म लेकर जैसलमेर जा रहे थे. उसी वक्त कार्रवाई के दौरान इन्हें डिटेन कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें -Bomb Exploded in Pokhran : ऊंट की तलाश में निकले ऊंटपालक की बम फटने से मौत

प्रतिबंधित है आर्मी यूनिफॉर्म की बिक्री -जैसलमेर में हुई आर्मी इंटेलिजेंस की इस कार्रवाई के बाद से ही सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गई हैं. वहीं, अब सूरतगढ़ और गंगानगर की आर्मी इंटेलिजेंस व जैसलमेर की टीम सामंजस्य बनाकर इस कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पता लगा रही है कि यह यूनिफॉर्म कहां से आई. किस दुकान से इसे खरीदा गया था. साथ ही यह भी पता लगया जा रहा है कि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित आर्मी यूनिफॉर्म को आखिर तैयार कहां किया जा रहा है.

संदिग्धों के पास से मिले ये सामान -संदिग्धों के पास से 91 आर्मी की न्यू पैटर्न यूनिफॉर्म, कारगिल चेक की 8 अन्य आर्मी यूनिफॉर्म, 46 आर्मी टी-शर्ट, 4 आर्मी सेविंग किट, 30 सॉक्स जोड़ा, 18 पटका माउथ, 1 शूज कॉम्बट, 5 कॉम्बट कैप, 25 बेल्ट मिले हैं. वहीं, एक सफेद कलर की ऑल्टो k10 कार को भी जब्त किया गया. जिसका नंबर RJ 13 CE 3353 है.

पुलिस भी करेगी अपनी जांच -आर्मी इंटेलिजेंस द्वारा पकड़े गए चारों संदिग्धों को पूछताछ के बाद नाचना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. वहीं इनके पास से जब्त गाड़ी भी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस भी अपने स्तर इन लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं इन लोगों के पास से मिले आर्मी न्यू पैटर्न यूनिफॉर्म व अन्य सामान को इंटेलिजेंस की टीम ने अपने पास रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details