नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी को एक और झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी भाजपा में शामिल हो गए हैं. एक दिन पहले ही पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी भाजपा में शामिल हुए थे.
शुक्रवार को भाजपा नेता और संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. रेड्डी ने 12 मार्च को ही पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. तभी से यह अटकलें लगने लगी थीं कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं. आपको बता दें कि रेड्डी संयुक्त आंध्र प्रदेश के अंतिम मुख्यमंत्री थे. उसके बाद राज्य का बंटवारा हो गया और तेलंगाना के रूप में नए राज्य का जन्म हुआ.
किरण रेड्डी ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह कांग्रेस छोड़ेंगे, लेकिन उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी. उन्होंने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा, 'मेरा राजा बहुत ही बुद्धिमान है, वह अपने से सोचते नहीं हैं. और वह किसी की सलाह सुनते नहीं हैं'. रेड्डी ने कहा कि अब आप समझ गए होंगे कि हम क्या कहना चाहते हैं.