दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Big Boss Fame अर्चना गौतम ने प्रियंका गांधी के सलाहकार को दी चुनौती, बोलीं-गिरफ्तार करवा कर दिखाएं

बिग बॉस फेम और कांग्रेस नेता अर्चना गौतम ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी प्रियंका गांधी के सलाहकार संदीप सिंह पर थाने में डलवाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इसे लेकर एक्ट्रेस ने उन्हें चैलेंज किया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 26, 2023, 10:14 PM IST

लखनऊःकांग्रेस ने मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में साल 2018 में मिस बिकिनी का खिताब जीतने वाली अर्चना गौतम को प्रत्याशी बनाया था. अर्चना चुनाव तो नहीं जीत पाईं, लेकिन फेमस रियलिटी शो बिग बॉस से वह विश्वपटल पर छा गईं. अब उन्हें दुनिया सम्मान देती है, लेकिन अपनी ही पार्टी में उनकी बेइज्जती की जा रही है. ऐसे आरोप बिग बॉस फेम अर्चना गौतम ने रविवार को फेसबुक लाइव कर लगाए हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के सलाहकार संदीप सिंह पर उन्होंने जमकर हमला बोला है.

अर्चना गौतम ने आरोप लगाया है कि संदीप सिंह महिलाओं की बेइज्जती करते हैं. प्रियंका और राहुल गांधी से किसी को मिलने नहीं देते हैं. कार्यकर्ताओं और नेताओं की पार्टी से दूरी बन रही है. जब तक संदीप सिंह कांग्रेस पार्टी में रहेंगे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का कुछ नहीं हो सकता है. उन्होंने प्रियंका गांधी से सलाहकार संदीप सिंह को तत्काल हटाने की मांग भी की है. इतना ही नहीं कांग्रेस की नेता और बिग बॉस फेम अर्चना गौतम ने कहा है कि संदीप सिंह ने उन्हें जेल में डलवाने की धमकी भी दी है. जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया है. अर्चना ने चैलेंज किया है कि संदीप सिंह उन्हें जेल में डलवाकर दिखाएं.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में एक नारा दिया था 'लड़की हूं लड़ सकती हूं'. उन्होंने प्रदेश की महिलाओं को कांग्रेस पार्टी से जुड़ने और चुनाव लड़ने के लिए 40 फीसद सीटें भी आरक्षित कर दी थी. इन सीटों पर कांग्रेस ने महिला प्रत्याशियों को ही चुनाव लड़ाया था और प्रदेश में एक संदेश दिया था कि महिलाओं की सच्ची हितैषी कांग्रेस पार्टी ही है. महिलाओं की इज्जत और उनका सम्मान कांग्रेस पार्टी में ही है. प्रियंका के इस कदम से तमाम महिलाएं पार्टी के साथ जुड़ी हुई थी.

प्रियंका ने तमाम महिलाओं को टिकट देकर चुनाव भी लड़ा. इन्हीं महिलाओं में एक अभिनेत्री अर्चना गौतम भी कांग्रेस की नेता बन गई. प्रियंका ने हस्तिनापुर सीट से उन्हें चुनाव मैदान में उतारा. हालांकि अर्चना गौतम हस्तिनापुर के रण क्षेत्र से चुनाव हार गईं, लेकिन इससे उनकी पहचान बॉलीवुड में हो गई और फेमस रियलिटी शो बिग बॉस ने उन्हें आमंत्रित किया. बिग बॉस में अर्चना गौतम ने अपनी परफार्मेंस से सबका दिल जीता, लेकिन आज अर्चना गौतम अपनी ही पार्टी के लोगों से हार रही हैं. रविवार को मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी रही अर्चना गौतम ने फेसबुक लाइव आकर प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर जमकर प्रहार किया. अर्चना गौतम ने साफ तौर पर कहा है कि इस पार्टी में जब तक संदीप सिंह रहेंगे तब तक महिलाओं की इज्जत हो ही नहीं सकती.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन में हिस्सा लेने पहुंची अर्चना गौतम का आरोप है कि 'पिछले कई माह से प्रियंका गांधी से मिलने की कोशिश कर रहीं हैं, लेकिन संदीप सिंह किसी भी नेता या कार्यकर्ता को मिलने ही नहीं देते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि बड़े-बड़े नेता प्रियंका और राहुल गांधी से तब तक नहीं मिल सकते जब तक संदीप सिंह नहीं चाहते हैं. उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के आसपास अपने ही आदमियों को तैनात कर रखा है. अर्चना ने यह भी आरोप लगाया कि प्रियंका के सलाहकार संदीप सिंह ने उन्हें दो कौड़ी का बताया है. नेता अर्चना गौतम ने प्रियंका के सलाहकार संदीप सिंह को चैलेंज किया है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में जिस होटल में ठहरी हूं उसका भी पता मालूम है और मेरठ में मेरे घर का भी पता मालूम ही है. आएं और मुझे गिरफ्तार करवा कर दिखाएं.

'ईटीवी भारत' संवाददाता से फोन पर हुई बात में अर्चना गौतम के पिता गौतम बुद्ध ने नाराजगी जाहिर की है. प्रियंका के सलाहकार संदीप सिंह की तरफ से बेटी अर्चना गौतम को दो कौड़ी का बोले जाने पर उन्होंने सख्त चेतावनी दी है कि इसके लिए राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को अपने सलाहकार संदीप सिंह को हिदायत देनी चाहिए.

पढ़ेंः Actress Archana Gautam बाेलीं- प्रियंका गांधी कहेंगी ताे चुनाव लड़ेंगी, फिलहाल करियर पर है फाेकस

ABOUT THE AUTHOR

...view details