दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेरठ की पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, एक की मौत कई घायल - पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट

यूपी के मेरठ जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना रोहटा थाना क्षेत्र की है.

Etv Bharat
पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट

By

Published : Aug 26, 2022, 9:46 PM IST

मेरठ:जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. फैक्ट्री में कई लोगों के फंसे होने की सूचना है. घटना रोहटा थाना क्षेत्र की है.

शुक्रवार की दोपहर को पटाखे की फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ आग की लपटे उठीं. धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े तो उन्हें पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी हुई. आनन-फानन में लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. हादसे में एक मजदूर की जलकर मौत हो गई. वहीं, फैक्ट्री में काम कर रहीं महिलाओं व मजदूरों ने बाउन्ड्री वॉल से कूदकर किसी तरह जान बचाई.

पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ि‍यों ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. एसपी देहात केशव मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री के संचालन का लाइसेंस था. लेकिन यह लाइसेंस पटाखा बनाने का था या पटाखों को स्टॉक करने का, इसकी जांच की जा रही है. रोहटा गांव में दहिया धर्म कांटे के सामने मेरठ निवासी गौरव गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता की पटाखे की फैक्ट्री है.

बताया जाता है कि शुक्रवार को फैक्ट्री में लगभग एक दर्जन मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान बारूद पर चिंगारी गिरने से फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. घटना के चलते फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों ने हड़कंप मच गया.

इसे पढ़ें- बूढ़े माता पिता की गुहार, साहब! बेटे और बहू ने घर से धक्का देकर निकाला, न्याय दिला दो

ABOUT THE AUTHOR

...view details