दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

budget 2023: आगामी चुनाव के लिहाज से जानिए मोदी सरकार की 5 बड़ी घोषणाएं

मोदी सरकार ने करीब 45 लाख करोड़ का बजट पेश किया. मोदी सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग को खास तोहफा दिया. टैक्स स्मैब में 7 लाख तक छूट देकर उन्हें खुश किया तो महिलाओं को छोटी बचत स्किम देकर वाहवाही बटोरी. लेकिन ये बजट आगामी चुनाव के लिहाज से अहम हैं. क्योंकि 2024 में लोक सभा और 2023 में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव जो होने हैं.

Big announcements of election budget 2023
चुनाव बजट 2023 की बड़ी घोषणाएं

By

Published : Feb 1, 2023, 8:06 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 8:19 PM IST

नई दिल्लीःवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.O का आखिरी पूर्ण बजट जारी किया. अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. इसके अलावा 2023 में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में इसी साल चुनाव है. ऐसे में मोदी सरकार ने बजट से चुनाव के मद्देनजर कुछ अहम ऐलान किए, जिससे मोदी सरकार की फिर वापसी के लिए आसानी हो सके. मोदी सरकार ने महिलाओं को वोट बैंक बनाने के लिए महिला बचत स्किम का ऐलान किया. इसके लिए टैक्स स्लैब में छूट देकर मिडिल क्लास को साधने की कोशिश की है. ऐसे में यह बजट चुनावी बजट कहना गलत नहीं होगा.

टैक्स में छूट
मोदी सरकार ने गरीब से मध्यम वर्ग को वोटबैंक बनाने की सबसे पहले कोशिश की है. नई टैक्स रिजीम में टैक्स छूट की 5 लाख की सालाना आय की सीमा बढ़ाकर 7 लाख कर दी गई है. ऐसे में चुनाव के नजरिए से भी यह बजट बहुत खास है और इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. पिछले साल सरकार ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया था. न ही राहत दी थी न ही कोई बोझ बढ़ाया था. इसके अलावा जेल में बंद गरीब कैदी जो रिहाई के लिए तय की गई रकम न होने से वह जेल में ही बंद रहते हैं. उनका खर्च सरकार उठाएगी.

मुफ्त अनाज का ऐलान
वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत में मोटा अनाज यानी मिलेट्स की पैदावार को लेकर बड़ा ऐलान किया है. इससे छत्तीसगढ़ को बड़ा फायदा होगा. छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां कोदो, कुटकी और रागी जैसे मिलेट्स का ना सिर्फ समर्थन मूल्य घोषित किया गया बल्कि समर्थन मूल्य पर खरीदी भी की जा रही है. इस पहल से छत्तीसगढ़ में मिलेट्स का रकबा बढ़ रहा है और उत्पादन भी बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ में इस साल चुनाव है. ऐसे में ये ऐलान खास हो गया है. इसके अवाला वित्त मंत्री ने मुफ्त राशन सरकार ने सभी अंत्योदय और प्राथमिकता परिवारों को अगले साल 2024 तक मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का एलान किया है.

रोजगार के अवसर
वित्त मंत्री ने बजट में वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरुआत करने का ऐलान किया. गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों को खोलने की घोषणा भी की. उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरुआत की जाएगी. सीतारमण ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरुआत की जाएगी. युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर भी खोले जाएंगे.

महिलाओं का वोटबैंक बनाने की कोशिश
आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए एक बार की नई छोटी बचत योजना, महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र मार्च 2025 तक उपलब्ध कराया जाएगा. यह घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करते हुए की. यह आंशिक निकासी विकल्प के साथ 7.5 प्रतिशत की निश्चित ब्याज दर पर दो साल की अवधि के लिए महिलाओं या लड़कियों के नाम पर 2 लाख रुपये तक की जमा सुविधा प्रदान करेगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत अधिकतम जमा सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये की जाएगी. मासिक आय खाता योजना के लिए अधिकतम जमा सीमा एकल खाते के लिए 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये और संयुक्त खाते के लिए 9 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये की जाएगी. बजट में कुल कैपेक्स परिव्यय को 33 प्रतिशत बढ़ाकर 7.5 लाख करोड़ रुपये से 10 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है.

नए स्टार्ट अप प्लान
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शिक्षा के क्षेत्र में भी कई घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि बजट का उद्देश्य आर्थिक दृष्टिकोण से युवा आकांक्षाओं को पूरा करने, रोजगार सृजन और व्यापक आर्थिक स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करना है. पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के साथ कृषि ऋण को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की बात कही. इसके तहत बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी. वित्तमंत्री ने राज्यों के पुराने ऋणों को एक साल और बढ़ाने की बात कही. उन्होंने अपनी सरकार के द्वारा देश भर में स्थापित 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में 38 हजार 800 शिक्षकों व अन्य स्टाफ की नियुक्ति की घोषणा की.

ये भी पढ़ेंः Budget 2023 Income Tax : जानिए ओल्ड और न्यू टैक्स रिजीम, किसमें ज्यादा फायदा?

Last Updated : Feb 1, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details