दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CBSE का एलान, ऑनलाइन नहीं लिखित ही होगी परीक्षा - ऑनलाइन परीक्षा

सीबीएसई ने यह स्पष्ट किया है कि हर साल की तरह शैक्षणिक सत्र 2020-21 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा लिखित ही होगी. ऑनलाइन परीक्षा को लेकर अभी कोई योजना नहीं है.

CBSE
CBSE

By

Published : Dec 3, 2020, 8:11 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना काल में शिक्षण पद्धति में हुए बदलाओं के बीच सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर आखिरकार विराम लग गया. बता दें कि सीबीएसई ने यह स्पष्ट किया है कि हर साल की तरह शैक्षणिक सत्र 2020-21 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा लिखित ही होगी. ऑनलाइन परीक्षा को लेकर अभी कोई योजना नहीं है.

लिखित ही होगा बोर्ड परीक्षा
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. वहीं सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है, जिसमें ये स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा लिखित ही होगी. हालांकि यह स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा के दौरान छात्रों की सुरक्षा ही प्राथमिकता होगी इसलिए कोविड-19 को लेकर जारी सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा.

बोर्ड परीक्षा लिखित होगी.
प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई तो निकाला जाएगा विकल्पवहीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तारीख की घोषणा अभी नहीं कि गई है. हालांकि सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि अगर छात्र परीक्षा से पहले प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं दे पाएंगे तो, उसको लेकर विकल्प अवश्य निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details