नई दिल्ली : फर्जी जीएसटी बिल मामले में कर अधिकारियों ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की. देशभर में चलाए गए अभियान में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जीएसटी के खुफिया अधिकारियों ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया है.
वित्त मंत्रालय ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि फर्जी चालान जारी कर फर्जी फर्मों को चलाने में शामिल चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक सिंघल को गिरफ्तार किया गया है.
सूत्रों के अनुसार सीजीएसटी जयपुर की जांच में सामने आया कि सीए अभिषेक सिंघल तीन फर्जी फर्मों में शामिल थे, जो सामानों की वास्तविक आपूर्ति के बिना विविध वस्तुओं के नकली जीएसटी चालान तैयार कर रहे थे.
इस मामले के एक जानकार ने बताया कि, 'उन्होंने जांच के दौरान अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं किया, जिसके बाद उनके खिलाफ आर्थिक अपराध न्यायालय में आरोप पत्र दायर किया गया, जहां उन्होंने बाद में आत्मसमर्पण कर दिया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.' अभिषेक सिंघल 10 वें चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जिन्हें जीएसटी अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. जीएसटी फर्जी बिल मामले में अब तक 329 लोग पकड़े जा चुके हैं.
329 लोग किया जा चुके गिरफ्तार
सूत्रों का कहना है कि अब तक गिरफ्तार किए गए 329 व्यक्तियों में चार लोगों पर COFEPOSA (विदेशी मुद्रा का संरक्षण और तस्करी की रोकथाम अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सूत्रों का कहना है कि 'जीएसटी खुफिया और सीजीएसटी अधिकारियों ने अब तक 9600 नकली जीएसटीआईएन संस्थाओं के खिलाफ 3200 से अधिक मामले दर्ज किए हैं. इसके अलावा, अधिकारियों ने इन धोखेबाजों से 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद किए हैं.'