सोलापुर:एमडी ड्रग्स का बड़ा जखीरा जब्त किया गया है. मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने सोलापुर पुणे हाईवे पर चिंचोली एमआईडीसी से लगभग 8 किलोग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया है. शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि इस ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 16 करोड़ रुपये है. इससे पहले 2016 में एवान ऑर्गेनिक कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.
एवान ऑर्गेनिक कंपनी का लाइसेंस पहले ही रद्द कर दिया गया था. एवान ऑर्गेनिक कंपनी से दो हजार करोड़ का एफेड्रिन स्टॉक जब्त किया था.
नासिक के बाद सोलापुर में ड्रग स्टॉक जब्त:मुंबई पुलिस की एक टीम ने नासिक से 300 करोड़ से अधिक की ड्रग्स जब्त की. तो वहीं इसके बाद नासिक पुलिस ने भी ड्रग्स को लेकर बड़ी कार्रवाई की.