दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, टेक्सटाइल और पैकेजिंग से जुड़े उद्योगपतियों के 16 ठिकानों पर रेड - income tax raid at jodhpur

IT Raid In Rajasthan, आयकर विभाग ने मंगलवार को राजस्थान में बड़ी कार्रवाई की. पाली और जोधपुर में टेक्सटाइल और पैकेजिंग से जुड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों के 16 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई.

IT Raid In Rajasthan
IT Raid In Rajasthan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 12:28 PM IST

जोधपुर. आयकर विभाग की टीमों ने मंगलवार को राजस्थान में बड़ी कार्रवाई की. आयकर विभाग ने प्रदेश भर में 16 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. फिलहाल, पाली और जोधपुर में टेक्सटाइल और पैकेजिंग से जुड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई जारी है. सुबह करीब 4 बजे आयकर विभाग की टीमें उद्योगपतियों के आवास और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. कई जगह पर तो उद्योगपतियों के परिवार को नींद से भी टीम के लोगों ने ही जगाया.

विभाग के सूत्रों के अनुसार सभी उद्योगपति टेक्सटाइल और पैकेजिंग से जुड़े हुए हैं. पाली जिला मुख्यालय पर टेक्सटाइल उद्योगपतियों के यहां अभी भी आयकर विभाग की रेड जारी है. ब्यावर में भी आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. इस कार्रवाई में जयपुर, जोधपुर सहित राज्य के अलग-अलग जिलों की टीमों के गुजरात इनकम टैक्स के भी अधिकारियों को शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें-IT Raid In Rajasthan: बीकानेर के बाद जोधपुर में भी इनकम टैक्स का छापा

सुबह 5 बजे मारा छापा: जोधपुर में शास्त्री नगर स्थित एक उद्योगपति के घर पर आयकर की टीम सुबह करीब 5 बजे पहुंची और यहां सर्च शुरू कर दी. इसके अलावा बोरानाडा क्षेत्र में भी कंपनी के ऑफिस में सर्च की कार्रवाई जारी है. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए राज्य के प्रमुख आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सोमवार रात को ही जोधपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्र के एक हेरिटेज फोर्ट पर एकत्र हो गए थे. यहां से सुबह चार बजे टीमों को को अलग-अलग जगह के लिए रवाना किया गया. फिलहाल, आयकर विभाग ने किसी तरह की अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.

कार्रवाई के लिए 50 गाड़ियों में निकली टीमें:सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीमें सुबह 4 बजे, 50 कारों में सवार होकर अलग-अलग जगह के लिए रवाना हुई थीं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारी इस कार्रवाई में शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details