दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Big Action Against Smuggling : राजस्थान के रतनपुर बॉर्डर पर पकड़ी 300 किलो चांदी और 24 लाख से ज्यादा कैश, दो तस्कर गिरफ्तार - चांदी के आभूषण और सिल्लियां

राजस्थान के रतनपुर बॉर्डर पर डूंगरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार से पकड़ी 300 किलो चांदी और 24 लाख से ज्यादा का कैश बरामद किया है. यहां जानिए पूरा मामला...

Big Action Against Smuggling
रतनपुर बॉर्डर पर पकड़ी 300 किलो चांदी, 24 लाख से ज्यादा का कैश

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 3:52 PM IST

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए...

डूंगरपुर. जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक लग्जरी कार से 300 किलो चांदी के साथ ही 24 लाख से ज्यादा का कैश बरामद किया है. वहीं, दो तस्करों को गिरफ्तार कर किया है. अवैध चांदी और कैश को आगरा से तस्करी कर गुजरात के राजकोट ले जा रहे थे. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि अवैध चांदी की तस्करी को लेकर सूचना मिली थी. इस पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल के साथ पुलिस टीम ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी. इस दौरान एक कार को रुकवाया. कार में ड्राइवर समेत दो लोग बैठे हुए थे. दोनों ने आगरा से गुजरात के राजकोट जाना बताया, लेकिन पुलिस पूछताछ में दोनों घबरा गए. इस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली.

पढ़ें :Cash Seized from Car : राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाकाबंदी के दौरान गाड़ी में मिले इतने कैश

पुलिस को एक बार कार में कुछ नहीं मिला, लेकिन संदेह होने पर कार की सीट के नीचे और गुप्त केबिन बनाकर अंदर पैकेट मिले. इन पैकेट में भरे सामान के बारे में पड़ताल की तो दोनें नहीं बता सके. पुलिस ने पैकेट खोलकर देखा तो चांदी के साथ ही भारी मात्रा में कैश था. पुलिस ने कार में गुप्त जगह से 300 किलो चांदी जब्त की है, जिसमें चांदी के आभूषण और सिल्लियां शामिल हैं. जिसकी बाजार कीमत करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपये है.

वहीं, पुलिस को 500-500 रुपये का भरी कैश मिला है. कैश को गिनने के लिए मशीन लगाई गई. करीब 24 लाख 19 हजार 640 रुपये का कैश जब्त किया है. इधर पुलिस ने गुजरात निवासी कार सवार तस्कर अनीश कुमार और रमेश भाई को गिरफ्तार किया है. इधर चांदी और कैश किसके लिए लेकर जा रहे थे और कहां से लेकर आए, जैसे कई सवालों को लेकर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस की ओर से जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details