जोधपुर के घनश्याम मंदिर में बड़ा हादसा... जोधपुर.भीतरी शहर के पुराने कृष्ण मंदिर के रूप में प्रसिद्ध घनश्याम मंदिर में शुक्रवार रात को दही हांडी फोड़ने के कार्यक्रम के दौरान एल्युमिनियम का भारी भरकम डीजे लाइट्स और स्पीकर ट्रस भीड़ पर गिर गया. इससे वहां सैंकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. गनीमत रही कि हादसे में तीन लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दही हांडी ट्रस से ही बांधा था. उसे फोड़ने के प्रयास हो रहे थे. इससे ट्रस का एक हिस्सा पिलर से हट गया, जिससे वह धड़ाम से लोगों पर गिर गया. पूरा ट्रस गिर जाता तो बड़ा हादसा हो जाता. मौके पर आनन-फानन में ट्रस को हटाया गया. भीड़ में मौजूद महिलाएं-बच्चे सभी मंदिर परिसर से घबराकर बाहर आ गए. जानकारी मिलने अपर एसीपी सेंट्रल छवि शर्मा मौके पर पहुंचीं.
पढे़ं :अस्पताल की पार्किंग में पड़े रहे दो लावारिस, एक की मौत, हंगामा होने पर दूसरे को किया भर्ती
वहीं, शहर विधायक मनीषा पंवार एमजीएच अस्पताल पहुंचीं और घायलों से मिलीं. रो-रोकर परेशान परिजनों को ढांढस बंधाया, साथ ही अस्पताल प्रबंधन को समुचित उपचार के निर्देश दिए. मंदिर पुजारी पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि नंदोत्सव का आयोजन चल रहा था. उसी समय मटकी फोड़ने के लिए जब कार्यक्रम शुरू हुआ तो अचानक ट्रस्ट गिर गया. मैं खुद वहीं मौजूद था. मैंने अपने हाथों से ट्रस्ट को पकड़ा. इस दौरान दो-तीन जनों को चोट लगी है.
घायलों के सिर पर चोट, परिजन ले गए अस्पताल : इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. शुक्रवार देर रात तक तीन घायल महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे. वहीं, लोगों का कहना है कि कुछ घायलों को परिजन निजी अस्पतालों में भी लेकर गए हैं. एसीपी सेंट्रल छवी शर्मा ने बताया कि घायल कहां-कहां गए हैं, इसका पता लगाया जा रहा है. घटना की विस्तृत जांच होगी. एमजीएच में अर्जुन, कैलाश और जितेंद्र का उपचार चल रहा है. फिलहाल, डॉक्टर्स ने उनकी स्थिति सही बताई है.
खून से सने हुए निकले लोग : मंदिर में हुई इस घटना के बाद जब घायलों को लेकर लोग बाहर निकले तो वह खून से सने हुए थे. इस दौरान मंदिर के बाहर से निकल रहे शराफत अली ने दो लोगों को अपने बाइक पर बिठाया और एमजीएच लेकर पहुंचे. शराफत अली खुद भी घायलों के खून से सन गए. उन्होंने बताया कि आठ-दस लोग घायल थे.