रायपुर: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके तीन दिन के दिल्ली दौरे से रायपुर लौट गईं हैं. अब तक उन्होंने आरक्षण संशोधन विधेयक पर अपने हस्ताक्षर नहीं किए हैं. राज्यपाल ने कहा है कि ''छत्तीसगढ़ सरकार से जो सवाल पूछा है, उसका अभी तक जवाब नहीं आया है.'' सीएम भूपेश ने इस पर पलटवार करते हुए कहा "जो आरक्षण संशोधन विधेयक विधानसभा से पारित हो चुका है, उस पर विभाग थोड़े ही जवाब देगा. लेकिन वे चाहती हैं कि उनकी जिद पूरी हो तो हम जवाब दे देंगे. हम प्रदेश के हित में किसी प्रकार का अड़ंगा नहीं होने देंगे. पहले तो राज्यपाल तैयार थीं. उन्हीं के कहने पर विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण संशोधन विधेयक पारित किया गया. उन्होंने कहा था साइन करने में 1 मिनट नहीं लगेगा. अब पता नहीं किस का फोन आया या एकात्म परिसर से पर्ची आई. उसके बाद बिल रुक गया है. आज 20 दिन हो गया आरक्षण बिल रुके. यह उचित नहीं है."bhupesh baghel targets governor
भूपेश बघेल का भाजपा के सोशल मीडिया पर निशाना: 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को साधने की कोशिश कर रही है. इस पर बघेल ने कहा की "वह सिर्फ सोशल मीडिया ही करते रहेंगे, मिलेगा कुछ नहीं. ना युवाओं को नौकरी मिलेगी. केंद्र में 14 लाख पद खाली है. रेलवे में 3 साल से भर्ती नहीं हो रही है. सस्ता ट्रेन बंद कर रहे हैं और महंगा ट्रेन शुरू कर रहे हैं. सोशल मीडिया से काम नहीं चलेगा. युवाओं को रोजगार चाहिए. राहुल गांधी की यात्रा बेरोजगारी की स्थिति को दूर करने के लिए है.'' Bhupesh Baghel target on BJP social media