दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bhupesh Baghel Targets BJP On Caste Census: भूपेश का भाजपा पर हमला, कहा- क्यों नहीं करा रहे जातीय जनगणना, सिंहदेव ने भी की कास्ट सेंसस की मांग ?

Bhupesh Baghel Targets BJP On Caste Census छत्तीसगढ़ में भी अब जातीय जनगणना की मांग उठने लगी है. सीएम भूपेश ने भाजपा से सवाल किया कि जातीय जनगणना कराने से केंद्र की भाजपा सरकार को क्या परेशानी हैं ?. इस मुद्दे पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी कास्ट सेंसस कराने की मांग की है.

Bhupesh Baghel Targets BJP On Caste Census
भूपेश का भाजपा पर हमला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 2:29 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 11:22 PM IST

जातीय जनगणना कराने की मांग

रायपुर/ नई दिल्ली:छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने जातीय जनगणना को लेकर भाजपा पर हमला बोला है. सीएम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार साल 2021 की जनगणना अब तक क्यों नहीं करा रही है.

भूपेश बघेल ने की जातिगत जनगणना करने की मांग:कांकेर में प्रियंका गांधी के जातीय जनगणना की मांग को सीएम भूपेश बघेल ने भी हवा दे दी हैं. रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भाजपा से कई सवाल किए. बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ओबीसी 43 प्रतिशत से ज्यादा हैं, क्या भाजपा को इस बात का विश्वास नहीं हैं ? भाजपा 2021 में होने वाली जनगणना क्यों नहीं करा रही है.? जब जनगणना हो सकती है, आर्थिक सर्वेक्षण हो सकता है.

बिहार सरकार जाति आधारित सर्वेक्षण कर सकती है तो केंद्र सरकार जनगणना क्यों नहीं कर सकती?- भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

सिंहदेव ने भी जातिगत जनगणना का किया समर्थन: दिल्ली दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी जातिगत जनगणना का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि" बिहार में जाति जनगणना हुई है. हम भी छत्तीसगढ़ में कराएंगे. इससे लोगों की वास्तविक स्थिति का पता चलेगा. इससे पता चलेगा कि कौन सी जाति और कौन से वर्ग का विकास हुआ है. ताकि नीतियों को बनाने में आसानी होगी"

सिंहदेव ने किया कास्ट सेंसस का समर्थन
Priyanka Gandhi On Caste Census: कांकेर में प्रियंका गांधी का ऐलान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार दोबारा बनी तो होगी जाति जनगणना, मोदी राज में टैक्स बढ़ा
Caste Census : जिन जातियों का परसेंटेज कम उनके लिए जाति जनगणना में क्या होगा नियम, जानिए विशेषज्ञ की राय

कांकेर में प्रियंका ने उठाई जातीय जनगणना की मांग: छत्तीसगढ़ में जातीय जनगणना की मांग प्रियंका गांधी ने अपने कांकेर दौरे के दौरान किया. वहां प्रियंका गांधी ने ऐलान किया कि छत्तीसगढ़ में साल 2023 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जातीय जनगणना कराई जाएगी. प्रियंका गांधी ने पंचायत महासम्मेलन में जातीय जनगणना को लेकर भाजपा पर कई आरोप लगाए. प्रियंका ने कहा कि भाजपा जाति जनगणना कराने से पीछे क्यों हट रही है ? प्रियंका ने कहा कि बिहार में 84 प्रतिशत ओबीसी, एससी, एसटी के लोग हैं. बिहार की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी जाति जनगणना कांग्रेस सरकार कराएगी.

Last Updated : Oct 7, 2023, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details