अमित शाह पर भूपेश बघेल का पलटवार रायपुर:छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दौरे पर आए अमित शाह के बयान " कांग्रेस ने 4 साल क्या काम किया जनता के बीच क्या लेकर जाएंगे" पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. बघेल ने कहा "जनता को मालूम है 4 साल में कांग्रेस ने क्या काम किया. हम तो भेंट मुलाकात में जनता से पूछते हैं. आपको शासन की योजनाओं का लाभ मिला कि नहीं. गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी भूमि श्रमिक योजना, किसान न्याय योजना, हाट बाजार क्लिनिक का लाभ मिल रहा है कि नहीं. स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल में बच्चे पढ़ रहे है कि नहीं. ये हम खुद जनता से पूछते हैं. जनता खुद बता रही है. दिल्ली के लोग जानना चाहे तो जनता से पूछ ले उनको क्या क्या लाभ मिल रहा है." Bhupesh Baghel targets on amit shah
डबल नहीं ट्रबल इंजन: अमित शाह के डबल इंजन की सरकार बनाने के बयान पर भूपेश ने कहा "हिमाचल वालों ने इंकार कर दिया. डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है. चलने वाली नहीं है. सब जान चुके हैं. किसानों को धान की कीमत नहीं दे पाए. पेंशन स्कीम लागू नहीं कर पाएं. छत्तीसगढ़ की जनता जान चुकी है कि ये डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन है. Bhupesh called central government trouble engine
शाह के टारगेट में रहे भूपेश: हिंदू कार्ड भी खेल गए, कहा ''सौभाग्यशाली हूं भगवान श्रीराम के ननिहाल में आया हूं''
2023 भी जीतेंगे और 2024 में भी लोकसभा सीटें हमारी:भूपेश बघेल ने कहा साल 2018 में जब अमित शाह आए थे तो 65 पार करने का नारा दिया था. उस समय हमने कहा ये अपने लिए नहीं हमारे लिए कह रहे हैं. हमें 68 सीटें मिली. अब तो हमारे पास 71 सीटें हैं. जनता जान चुकी है. जो एनडीए की सरकार है. 2024 में उसे 10 साल पूरे होंगे. महंगाई बेरोजगारी से सब त्रस्त है. जो वादें केंद्र सरकार ने किए थे. वो कहीं दिखाई नहीं दे रहा है.
हम 35 किलो चावल दे रहे:चावल के मुद्दे पर बघेल ने कहा " वो सिर्फ 5 किलो देते हैं. हम प्रति परिवार 35 किलो दे रहे हैं. जो केंद्र सरकार ने दिया था उसका आवंटन किया जा चुका है. विधानसभा में भी मंत्री ने जवाब दिया है 69-70 हजार क्विंटल चावल बांटना बचा है उसे भी जल्द बांटा जाएगा.
"भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के नेता राष्ट्रीय नेताओं को गलत सूचना दे रहे हैं. इस कारण से यह सब बातें हो रही हैं. पिछले सरकार में कलेक्टर ऑफिस में लिफ्ट लगता था. अधिकारियों के बंगले में स्विमिंग पूल बनता था. हमारी सरकार में सभी योजनाएं जनता के लिए है. आदिवासियों के लिए हैं. दंतेवाड़ा, बीजापुर, डीएमएफ में जो काम हुआ वो देखने लायक है. चुनाव पास आ रहे हैं भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए आरोप लगा रहे हैं. "