रायपुर:बजरंग दल के मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में भी सियासत गरमा गई है. मुख्यमंत्री के बयान के बाद तो बजरंग दल और भी आक्रोशित हो गया है. मुख्यमंत्री के बयान के विरोध में बजरंग दल ने भगत सिंह चौक पर पुतला दहन कर मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं एक नाबालिक बच्चे ने भूपेश बघेल को अपशब्द भी कहे, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिस पर भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराई है. साथ ही इस मामले को लेकर सीएम बघेल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की भी बात कही है.
भाजपा ने खोला मोर्चा:भाजपा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सोशल मीडिया पर बच्चे के वीडियो को अपलोड किए जाने पर आपत्ति जताई है. भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी का कहना है कि "एक नाबालिग बच्चे से अपेक्षा की जा रही है कि वह सही संयमित व्यवहार करे. जैसा कि सीएम साहब की पोस्ट से लगता है कि वे उस बच्चे को गलत बताने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन क्या यह एक मुख्यमंत्री के पद को शोभा देता है कि एक नाबालिक बच्चे का वीडियो पोस्ट करके उसके खिलाफ नफरत फैलाने का काम करें. अगर उस बच्चे को कुछ हो जाता है तो उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है."