नई दिल्ली :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों और राज्य के लिए चुनावी रैलियों की योजना पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ बैठक की.
यूपी के लिए एआईसीसी के पर्यवेक्षक बनाए गए बघेल ने यहां दिल्ली में 10 जनपथ पर प्रियंका गांधी से मुलाकात की. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए लोगों तक पहुंचने और समर्थन हासिल करने के लिए कांग्रेस ने पूरे राज्यों में 12,000 किलोमीटर लंबी प्रतिज्ञा यात्रा शुरू करने का संकल्प लिया है. हाल ही में मुरादाबाद में सफल रैली करने के बाद अब कांग्रेस मेरठ में प्रतिज्ञा रैली करने पर विचार कर रही है.