दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Baghel on Church: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- चर्च बनाना कोई अपराध नहीं

रायपुर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल सीएम भूपेश बघेल ने चर्च को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने प्रदेश में चर्च बनने को धर्म विशेष की सामान्य प्रक्रिया करार दिया. वहीं भाजपा पर पलटवार करते सीएम ने भाजपा शासनकाल में सबसे ज्यादा चर्च बनने का दावा किया. Baghel on Church

Baghel on Church
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Apr 17, 2023, 6:42 PM IST

सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान

रायपुर: रायपुर के उत्तर विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर जनता से सीधे संवाद किया. सीएम बघेल ने कहा चर्च बनाना कोई अपराध नहीं है. मैं चर्च बनाने का विरोधी नहीं हूं.

चर्च बनाने का नहीं हूं विरोधी:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चर्च बनाना कोई अपराध नहीं है.भाजपा के शासनकाल में ही सबसे ज्यादा चर्च बने, आज तक भाजपा ने इसका खंडन नहीं किया है. यदि कहीं चर्च बना है, तो समाज के लोग ज्यादा वहां पर पहले से निवास करते थे. इसका मतलब वहां धर्मांतरण भाजपा शासनकाल में अधिक हुआ है. मैं ना तो चर्च बनाने का ना ही गुरुद्वारा बनाने का विरोध करता हूं. भाजपा के शासनकाल में मंदिर, मस्जिद चर्चा और गुरुद्वारा अधिक बना. वो राम के नाम पर वोट मांगते हैं. हमने यहा रामवन गमन स्थल बनवाया. उन्होंने अपने शासन काल में इस ओर सोचा ही नहीं.

आरक्षण पर50 परसेंट का कैप हटाना चाहिए: बघेल ने कहा "छत्तीसगढ़ में 40 फीसद से अधिक लोग गरीबी रेखा के नीचे रहते हैं. यह रमन सिंह की उपलब्धि है. आरबीआई द्वारा डिक्लेअर किया गया है. 40 फीसद जनरल हैं, 32फीसद आदिवासी हैं, 13 फीसद अनुसूचित जाति के लोग हैं. 42-43 फीसद पिछड़े वर्ग के लोग रहते हैं. ऐसे में 50 फीसद का जो कैप लगाया गया, उसे हटाया जाना चाहिए."

यह भी पढ़ें:Chhattisgarh elections छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भूपेश बघेल तो भाजपा मोदी के चेहरे पर लड़ेगी चुनाव!

भारत सरकार नहीं दे रही नौकरी:सीएम बघेल ने कहा "लगातार हम लोग मांग कर रहे हैं. हमने विधानसभा से भी पारित कर दिया है. एक तरफ केंद्र सरकार लगातार भर्तियों में रोक लगा कर रखा है. बहुत सारे सार्वजनिक उपक्रम सरकारों ने बनाया अब उसे निजी हाथों में सौंपा जा रहा है और ऐसी स्थिति में भर्तियां रुकी हुई है भारत सरकार नौकरी नहीं दे रही. राज्य सरकार भी भर्ती करना चाहते हैं. आरक्षण बिल हमारा रोक दिया गया है. इससे यहां के हितग्राही को बड़ा नुकसान हो रहा है. राज्यपाल से फिर से आग्रह करूंगा कि उस पर जल्दी हस्ताक्षर करें."

भाजपा नफरत फैलाने का कर रही काम: भूपेश बघेल ने कहा "भाजपा को मौका नहीं मिलेगा. इन साढ़े 4 साल में चाहे छत्तीसगढ़ी भाषा, तीज-त्यौहार और ना केवल छत्तीसगढ़ी बल्कि छठ पूजा की भी छुट्टी दी है. सभी समाज को सभी वर्ग को छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ चाहे वह किसी धर्म जाति के हो सबका सम्मान हमने किया है. भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जितना भी यहां नफरत फैलाने की कोशिश करें, वह सफल नहीं होंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details