रायपुर: रायपुर के उत्तर विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर जनता से सीधे संवाद किया. सीएम बघेल ने कहा चर्च बनाना कोई अपराध नहीं है. मैं चर्च बनाने का विरोधी नहीं हूं.
चर्च बनाने का नहीं हूं विरोधी:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चर्च बनाना कोई अपराध नहीं है.भाजपा के शासनकाल में ही सबसे ज्यादा चर्च बने, आज तक भाजपा ने इसका खंडन नहीं किया है. यदि कहीं चर्च बना है, तो समाज के लोग ज्यादा वहां पर पहले से निवास करते थे. इसका मतलब वहां धर्मांतरण भाजपा शासनकाल में अधिक हुआ है. मैं ना तो चर्च बनाने का ना ही गुरुद्वारा बनाने का विरोध करता हूं. भाजपा के शासनकाल में मंदिर, मस्जिद चर्चा और गुरुद्वारा अधिक बना. वो राम के नाम पर वोट मांगते हैं. हमने यहा रामवन गमन स्थल बनवाया. उन्होंने अपने शासन काल में इस ओर सोचा ही नहीं.
आरक्षण पर50 परसेंट का कैप हटाना चाहिए: बघेल ने कहा "छत्तीसगढ़ में 40 फीसद से अधिक लोग गरीबी रेखा के नीचे रहते हैं. यह रमन सिंह की उपलब्धि है. आरबीआई द्वारा डिक्लेअर किया गया है. 40 फीसद जनरल हैं, 32फीसद आदिवासी हैं, 13 फीसद अनुसूचित जाति के लोग हैं. 42-43 फीसद पिछड़े वर्ग के लोग रहते हैं. ऐसे में 50 फीसद का जो कैप लगाया गया, उसे हटाया जाना चाहिए."