रायपुर:कांग्रेस अधिवेशन के बाद मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि "हम तो चाहते ही हैं कि राहुल गांधी नेतृत्व करें और प्रधानमंत्री बनें. ये जो अधिवेशन है वह निश्चित रूप से 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए है. समय के साथ परिवर्तन आएगा. पदयात्रा के पहले क्या टिप्पणी करते थे और पदयात्रा के बाद जो परिवर्तन आया है. वह देश देख रहा है."
बैलेट पेपर से चुनाव की मांग:कांग्रेस के अधिवेशन के दूसरे दिन भूपेश बघेल ने कहा "2024 में बैलट पेपर के माध्यम से चुनाव होना चाहिए. लेकिन ये लोग मानेंगे नहीं. आज ईवीएम से लोगों का विश्वास उठ गया है. उसमें क्या है, क्या नहीं है. बैलेट बॉक्स में दिखाई देता है कि उसमें क्या है और क्या नहीं. लेकिन ईवीएम में दिखाई नहीं पड़ता. इसलिए जरूरी है कि ईवीएम की जगह बैलेट पेपर में चुनाव हो. "
पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी उसका निर्वहन करता आया:भूपेश बघेल ने आगे कहा "ये एआईसीसी का महाधिवेशन है. हमें जो जिम्मेदारी दी गई है. हमने वो किया है. जहां तक मेरी जिम्मेदारी की बात है. जो पार्टी तय करती है. जो जिम्मेदारी देती है. आज तक मैं उसका निर्वहन करता आया हूं. "