दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rath Yatra in Raipur: सीएम भूपेश बघेल ने सोने की झाड़ू से की छेरापहरा की रस्म पूरी, भगवान जगन्नाथ से की बारिश की प्रार्थना - जगन्नाथ का उद्गम स्थल छत्तीसगढ़ का शिवरीनारायण

Chhattisgarh Rathyatra 2023 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के जगन्नाथ मंदिर में छेरापहरा की रस्म पूरी कर सोने की झाड़ू से बुहारी लगाकर रथ यात्रा की शुरुआत की. छत्तीसगढ़ के कई शहरों में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालने की परंपरा चली आ रही है. इस अवसर पर सीएम ने भगवान जगन्नाथ से प्रदेश में अच्छी बारिश की प्रार्थना की.

Jagannath Rath Yatra 2023
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Jun 20, 2023, 1:35 PM IST

Updated : Jun 20, 2023, 4:59 PM IST

रायपुर रथयात्रा में सीएम ने की पूजा

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गायत्री मंदिर में धूमधाम से जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जा रही है. इस रथ यात्रा में आदिकाल से चली आ रही छेरापहरा की रस्म भी निभाई गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर के जगन्नाथ मंदिर परिसर में छेरापहरा का पारंपरिक अनुष्ठान किया और सोने की झाडू से झाडू लगाकर रथ यात्रा का शुभारंभ किया.

सीएम ने छेरापहरा की रस्म की पूरी : राजधानी रायपुर के गायत्री मंदिर में पुरी के जगन्नाथ रथ यात्रा की तर्ज पर पुरानी परंपरा निभाई जाती है. भगवान जगन्नाथ के लिए मुख्यमंत्री भूपेश ने सोने की झाड़ू से छेरापहरा का रस्म पूरा किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने जगन्नाथ मंदिर में महाप्रभु जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की पूजा अर्चना की. इस दौरान मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों ने भगवान की पूजा अर्चना की. सीएम सहित सभी नेताओं ने भगवान की प्रतिमा को सिर पर रखकर पूजा की. बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भगवान की प्रतिमा को सिर पर रखकर बाहर निकले.

सीएम ने प्रदेश वासियों को दी रथ यात्रा की शुभकामना: इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि " पूरे देश में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है. ओडिशा हमारा पड़ोसी राज्य है. भगवान जगन्नाथ की यात्रा शहरों और गांव में बहुत ही श्रद्धा पूर्वक निकाली जाती है. यहां भी भगवान जगन्नाथ, बालभद्र और सुभद्रा की रथ यात्रा निकाली जा रही है. राज्यपाल महोदय भी आए थे. सभी प्रदेश वासियों को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की बधाई. आषाढ़ का आज दूसरा दिन है और भगवान जगन्नाथ से यही प्रार्थना है कि बारिश कराएं. इसकी आवश्यक्ता सभी को महसूस हो रही है. यही प्रार्थना है.

सदियों से चली आ रही रथ यात्रा निकालने की परंपरा: भगवान जगन्नाथ ओडिशा और छत्तीसगढ़ की संस्कृतियों से समान रूप से जुड़े हुए हैं. रथ यात्रा का यह पर्व ओडिशा की तरह ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. छत्तीसगढ़ में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने की परंपरा सदियों से चली आ रही है.

भगवान जगन्नाथ का उद्गम स्थल: मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ का उद्गम स्थल छत्तीसगढ़ का शिवरीनारायण तीर्थ है. यहां से वे जगन्नाथपुरी चले गये और वहां स्थापित हो गये. त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने शिवरीनारायण में माता शबरी से मीठे बेर खाए थे. वर्तमान में यहां नर नारायण का मंदिर है.

बीजेपी पर सीएम का प्रहार: इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से भी बात की. उन्होंने बीजेपी की तरफ से लगाए जा रहे पीएससी घोटाले के आरोपों पर बीजेपी पर वार किया. सीएम ने कहा कि "बीजेपी जो सीबीआई जांच की बात कह रही है. न बीजेपी की सरकार आएगी न सीबीआई जांच होगी. बीजेवाईएम अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को पार्टी ने कर्नाटक में स्टार कैंपनेटर की लिस्ट में नहीं रखा था. उनके बारे में क्या बात की जाए. मार्केट में पांच सौ रूपये के नोट नहीं आ रहे हैं. नोटबंदी कर मोदी सरकार ने बड़ा घोटाला किया है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पास कोई सीएम चेहरा नहीं है. भगवान राम और हिंदू धर्म की रक्षा के बारे में ये लोग कहते हैं. लेकिन देखिए इन्होंने भगवान राम को क्रोधित राम और बजरंगबली को युद्धक हनुमान बना दिया"

Jagannath Rath Yatra 2023 LIVE: पुरी से जगन्नाथ रथ यात्रा लाइव, घर बैठे कीजिए दर्शन
Raipur News: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, सीएम और राज्यपाल समेत हजारों श्रद्धालु शामिल
Jagannath Rath Yatra 2023 : भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले पुरी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

इस रथ यात्रा में सीएम भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल और बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए नेता नंद कुमार साय मौजूद भी शामिल हुए.

Last Updated : Jun 20, 2023, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details