Baghel Attacks Himanta Biswa Sarma: मां के निधन पर मोदी ने नहीं कराया मुंडन, मोदी मुंडन करवा लें तब मानूंगा हिमंता बिस्वा सरमा हिंदू: भूपेश बघेल - modi mundan
Baghel Attacks Himanta Biswa Sarma असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की राहुल गांधी और सोनिया गांधी को रामलला के दर्शन करवाने की चुनौती पर भूपेश बघेल ने बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा पहले पीएम मोदी का मुंडन करवा लें. तब ये साबित होगा कि वो हिंदू हैं.Modi M
undan
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की चुनौती के खिलाफ उन्हें बड़ी चुनौती दे दी. सीएम भूपेश ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के निधन के बाद मुंडन नहीं कराया था, यदि नरेंद्र मोदी मुंडन करा लेते हैं तो मैं हिमंता बिस्वा सरमा को हिंदू मानूंगा.
सरमा की चुनौती पर भूपेश का पलटवार: सरमा की चुनौती पर भूपेश बघेल ने कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा जी हिंदू हैं. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हिंदू हैं और हिंदू धर्म के आधार पर यदि माता या पिता की मृत्यु हो जाए तो बेटे मुंडन कराते हैं. लेकिन नरेंद्र मोदी ने ऐसा नहीं किया.
मैं हिमंता बिस्वा सरमा जी से कहना चाहूंगा मोदी जी ने तो उनकी माता के देहावसान होने के बाद सिर नहीं मुंड़ाया. मैं उनसे कहूंगा कि वो नरेंद्र मोदी जी का मुंडन करा ले तब मैं हिमंता बिस्वा सरमा को हिंदू मानूंगा.- भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
तमिलनाडु से निकले सनातन धर्म की इंट्री अब छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हो गई है. प्रदेश में सरकार बदलने भाजपा परिवर्तन यात्रा कर रही है. इस परिवर्तन यात्रा में देशभर के भाजपा नेता और मंत्री शामिल हो रहे हैं. बुधवार को परिवर्तन यात्रा बेमेतरा पहुंची. जिसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा शामिल हुए. परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के बाद असम के मुख्यमंत्री ने रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर भूपेश खुद को हिंदू मानते हैं, तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी को अयोध्या के राम मंदिर ले जाकर दिखाएं.