दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्या 2024 के लिए यूपी में जाट नेता को सौंपी गई भाजपा की कमान, जानें इसके सियासी मायने - Jat Vote Bank

भाजपा ने 2024 की लड़ाई के लिए अलग अलग राज्यों में जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों में तालमेल बिठाना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश के नए भाजपा अध्यक्ष की नियुक्ति इसकी एक मिसाल है. जानते हैं वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की इस रिपोर्ट में.

Jat leader Bhupendra Singh Chaudhary
भूपेंद्र सिंह चौधरी

By

Published : Aug 27, 2022, 8:10 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के पंचायती राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) को सूबे में पार्टी की कमान सैंप कर ना सिर्फ उत्तर प्रदेश में बल्कि जाट बहुल कई राज्यों में बीजेपी ने संदेश देने की कोशिश की है. जाट वोट बैंक (Jat Vote Bank) जो किसान आंदोलन से बीजेपी से अलग-थलग सा हो गया है, उसे जोड़ने की कड़ी में इसे एक बड़ा निर्णय माना जा रहा है. भूपेंद्र सिंह चौधरी संगठन के पुराने व्यक्ति तो हैं ही, आरएसएस के जमीनी कार्यकर्ता भी रहे हैं और राज्य में पंचायती राज्य मंत्री भी हैं.

बीजेपी को पता है कि यदि लोकसभा चुनाव जीतना है तो देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में उसे एक बार फिर से पिछली बार की तरह बड़ी संख्या में सीटें जीतनी होगी. यही वजह है कि पहले राज्य के संगठन मंत्री सुनील बंसल को मुख्यालय भेज कर उनकी जगह धर्मपाल को लाया गया, जो बिजनौर से आते हैं. राज्य में मुख्यमंत्री का पद पूर्वांचल से आने वाले योगी आदित्यनाथ संभाल रहे हैं, तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पद पश्चिम से भूपेंद्र सिंह चौधरी को दिया गया है, जो मुरादाबाद से चुनाव लड़ते रहे हैं.

भूपेंद्र सिंह चौधरी

इन पदों के जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण को देखा जाए तो पार्टी ने एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश की है. रह रह कर उठ रही किसानों की मांग, किसान आंदोलन और धरना प्रदर्शन लगातार पिछले दो वर्षों से चल रहे हैं. ऐसे में पार्टी को लगता है कि जाट और किसान मतदाताओं के बीच बीजेपी के प्रति भरोसे में कमी आई है. इस विश्वसनीयता को दोबारा 2024 से पहले हासिल करना ही पार्टी की प्राथमिकता है. यही वजह है कि एक के बाद एक बीजेपी की तरफ से ऐसे निर्णय लिए जा रहे हैं जो किसान और जाट बहुल इलाकों में पार्टी को दोबारा जमबूत करने में मदद कर सकें. यूपी में भूपेंद्र सिंह चौधरी को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनाने का ये फैसला भी उन्हीं में से एक है.

वैसे देखा जाए तो राजस्थान में भी जाट मतदाताओं की 15 से 18 फीसदी जनसंख्या है. इसी तरह हरियाणा में भी जाट मतदाताओं की संख्या लगभग 25 फीसदी है. वहीं लगभग 20 करोड़ की आबादी वाले राज्य यूपी में जाट मतदाताओं की संख्या लगभग 40 लाख यानी दो प्रतिशत है. साथ ही किसानों की संख्या भी ज्यादा है, जिसे देखते हुए ही बीजेपी ने भूपेंद्र सिंह चौधरी को कमान दी है ताकि राज्य में जातीय समीकरण को भी ठीक किया जा सके.

हालांकि 2017 से पंचायती राज्य मंत्री का पद संभालने के बाद भूपेंद्र सिंह चौधरी ने 1.75 करोड़ शौचालय बनवा डाले, जो अपने आप में रिकॉर्ड है. वैसे कयास कई नामों पर लगाए जा रहे थे जिनमें केशव मौर्य, श्रीकांत शर्मा जैसे चर्चित नाम भी सामने आए. लेकिन पार्टी के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक बीजेपी 2024 से पहले किसान और जाट दोनों ही समुदायों को पूरी तरह से अपने पाले में और विश्वास में लेना चाहती है. पार्टी को अच्छी तरह मालूम है कि पिछले चुनाव में किसानों और जाटों की नाराजगी और आरएलडी की सेंधमारी ने बीजेपी को काफी मुश्किल में डाल दिया था, जिससे जैसे तैसे पार्टी उबर पाई. वो विश्वास लगातार बढ़ता रहे और जाति और क्षेत्रीय सामंजस्य बना रहे, इसके लिए भी ये निर्णय काफी जरूरी था.

यह भी पढ़ें- भूपेंद्र सिंह चौधरी 29 अगस्त को ग्रहण करेंगे कार्यभार, स्वतंत्र देव सौंपेंगे यूपी BJP की सत्ता

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह का कहना है कि बीजेपी कोई भी निर्णय पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही लेती है. हमारी पार्टी में वंशवाद नहीं है. इसलिए हमारी पार्टी में कभी भी कोई भी इस पद पर आ सकता है. जहां तक बात जाट और किसानों को मनाने की है, वह पहले नाराज थे, लेकिन यूपी के पिछले चुनाव के दौरान जाटों और किसानों ने हमारा साथ दिया.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार से सभी नाराज हैं, यहां तक कि उनके पार्टी के नेता भी नाराज चल रहे हैं. ऐसे में जाट हों या फिर किसी भी जाति के लोग, इस बार चुनाव में वह भारतीय जनता पार्टी का ही साथ देंगे और राजस्थान में हमारी पार्टी की सत्ता आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details