दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शपथ ग्रहण से पहले भूपेंद्र पटेल ने स्वीमानारायण मंदिर में की गौ पूजा

गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के स्वीमानारायण मंदिर में गौ पूजा की. भूपेंद्र पटेल आज गांधीनगर स्थित राजभवन परिसर में दोपहर 2.20 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे.

भूपेंद्र पटेल
भूपेंद्र पटेल

By

Published : Sep 13, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 1:57 PM IST

गांधीनगर : गुजरात भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए भूपेंद्र पटेल आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले उन्होंने अहमदाबाद के स्वीमानारायण मंदिर में गौ पूजा की और गौ माता का आशीर्वाद लिया.

गौरतलब है कि विजय रूपाणी ने शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए रविवार को अहमदाबाद में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें वरिष्ठ नेता भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुना गया.

भूपेंद्र पटेल ने स्वीमानारायण मंदिर में की गौ पूजा

इसके बाद भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात कर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था. उनके दावे को स्वीकार करते हुए राज्यपाल ने पटेल को गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया. शपथ ग्रहण समारोह आज गांधीनगर स्थित राजभवन परिसर में दोपहर 2.20 बजे होगा.

पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के करीबी 59 वर्षीय पटेल वर्ष 2017 के पिछले चुनाव में ही पहली बार विधायक चुने गए थे. वह अहमदाबाद के घाटलोडिया से एक लाख से अधिक वोटों से जीते थे. घाटलोडिया पटेल के स्वजातीय पाटीदार समुदाय की बहुलता वाला विधानसभा क्षेत्र है. वह मूल रूप से अहमदाबाद के ही रहने वाले है.

पटेल सरदारधाम ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं. तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद स्थित सरदारधाम ट्रस्ट के भवन का उद्घाटन ऑनलाइन माध्यम से किया था. उसी कार्यक्रम के बाद रूपाणी ने अचानक इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें- उपमुख्यमंत्री ने कहा- पार्टी के निर्णय से नाखुश नहीं, भूपेंद्र पटेल मेरे पुराने मित्र

Last Updated : Sep 13, 2021, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details