गांधीनगर : गुजरात भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए भूपेंद्र पटेल आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले उन्होंने अहमदाबाद के स्वीमानारायण मंदिर में गौ पूजा की और गौ माता का आशीर्वाद लिया.
गौरतलब है कि विजय रूपाणी ने शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए रविवार को अहमदाबाद में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें वरिष्ठ नेता भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुना गया.
इसके बाद भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात कर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था. उनके दावे को स्वीकार करते हुए राज्यपाल ने पटेल को गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया. शपथ ग्रहण समारोह आज गांधीनगर स्थित राजभवन परिसर में दोपहर 2.20 बजे होगा.