अहमदाबाद : भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री (new chief minister) के रूप में चुने गए हैं. प्रदेश भाजपा मुख्यालय कमलम में अपराह्न तीन बजे हुई भाजपा विधायकों की बैठक में उनके नाम पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इस बात की घोषणा केंद्रीयमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की. भूपेंद्र पटेल राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलने राजभवन पहुंचे है, जहां उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया.
खबरों के मुताबिक, विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर मुहर लगी. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने कहा, 'हम शाम 6 बजे राजभवन जाएंगे. गुजरात के नए सीएम की नियुक्ति के संबंध में हम राज्यपाल से मिलेंगे.'
पटेल के विधायक दल का नेता चुने जाने पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी उन्हें बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ' भूपेंद्र पटेल को पटेल विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.मुझे विश्वास है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन व आपके नेतृत्व में प्रदेश की अनवरत विकास यात्रा को नई ऊर्जा व गति मिलेगी और गुजरात सुशासन व जनकल्याण में निरंतर अग्रणी बना रहेगा.
पटेल के सीएम चुने जाने के बाद विजय रुपाणी में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि भूपेंद्र पटेल सक्षम हैं. हमें विश्वास है कि भाजपा उनके नेतृत्व में राज्य में आगामी चुनाव जीतेगी. वहीं भाजपा प्रवक्ता यमल व्यास का कहना है कि पटेल आगामी चुनाव में संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और पार्टी को आगे ले जाएंगे.
इस अवसर पर उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा. घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.
कौैन हैं भूपेंद्र पटेल
भूपेंद्र पटेल घाटलोदिया विधानसभा सीट से विधायक हैं. पटेल अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (Ahmedabad Urban Development Authority) के अधय्क्ष भी रहे हैं. इसके अलावा वह अहमदाबाद म्यूनसिपल कार्पोरेशन के चेयरमैन भी रह चुके हैं.
घाटलोडिया सीट से आनंदीबेन पटेल विधानसभा चुनाव लड़ती रही हैं. भूपेंद्र पटेल को आनंदी बेन पटेल का समर्थक माना जाता है. आनंदी बेन अभी यूपी की राज्यपाल हैं.