पुणे: शिरडी के गेट नंबर एक पर लगे ड्रेस कोड के बोर्ड पर कुछ लोगों ने कालिख पोत दी है. इसकी जानकारी होने पर मंदिर प्रशासन ने भूमाता ब्रिगेड से जुड़े तीन लोगों को हिरासत में ले लिया.
शिरडी के उप विभागीय पुलिस अधिकारी संजय सावंत ने बताया कि उन्हें साईं बाबा गेट नंबर एक पर लगे ड्रेस कोड के बोर्ड पर कालिख पोतने की जानकारी दी गई. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया.
भूमाता ब्रिगेड के तीन सदस्य हिरासत में उन्होंने आगे कहा कि भूमाता ब्रिगेड से जुड़े तीन सदस्यों मीनाक्षी शिंदे, मनीषा पूंजीर, हर्षद पाटिल को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-शिरडी साईं बाबा मंदिर में लगाए गए नए ड्रेस कोड को हटाया जाए : तृप्ति देसाई
बता दें कि शिरडी साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों से संस्कृत पोशाक पहन कर आने का आग्रह किया है. मंदिर प्रांगण में भक्तों से सभ्य पोशाक पहनने की अपील की गई है. इसके बारे में भक्तों को जानकारी देने के लिए बोर्ड भी लगाए गए हैं. इसपर कई लोगों ने आपत्ति भी जताई है.