भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल की एक युवती ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को परेशान करने का अनोखा तरीका खोजा. लेकिन उसके इस तरीके से ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो परेशान हो गई. आखिरकार कंपनी को ट्वीट कर भोपाल की अंकिता से बोलना पड़ा कि ''प्लीज अपने एक्स बॉयफ्रेंड को कैश ऑन डिलीवरी खाना भेजना बंद कीजिए. क्योंकि वह इसे बार-बार लेने से मना कर रहा है.'' कैश ऑन डिलीवरी का मतलब जब ऑर्डर डिलीवरी होता है तो रिसीव करने वाले व्यक्ति को ही उसका भुगतान करना होता है.
लड़की से जोमैटो हुआ परेशान: भोपाल की अंकिता ने ऐसा एक बार नहीं बल्कि तीन तीन बार किया. अंकिता हर बार जोमैटो से खाने का आर्डर करती और जब यह खाना उसके एक्स बॉयफ्रेंड के घर डिलीवर होता तो वैसे लेने से मना कर देता. गर्लफ्रेंड और एक्स बॉयफ्रेंड के झगड़े के बीच ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो परेशान हो गई. आखिरकार उसे सारे मैन ग्रुप में लड़की का नाम जाहिर करते हुए लिखना पड़ा. ''अंकिता प्लीज अपने एक्स बॉयफ्रेंड को कैश ऑन डिलीवरी खाना भेजना बंद कीजिए क्योंकि वह इसे बार-बार लेने से मना कर रहा है.''