भोपाल।पति की प्रताड़ना से पीड़ित महिला ने शिकायत में कहा है कि उसके पति का शराब पीना, ड्रग्स लेना, अलग-अलग लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बनाना और यहां तक कि लड़कों के साथ सेक्स करना सामान्य बात है. पति ने उसे भी वाइफ स्वैपिंग गेम का हिस्सा बनने के लिए दबाव डाला. जब उसने इस अनैतिक खेल का हिस्सा बनने से इनकार किया तो उसने मारपीट की. इसके बाद पति ने मेरे साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए. इस दौरान उसे गंभीर चोटें आईं. लेकिन वह इस खेल का हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं हुई.
50 लाख रुपये दहेज की मांग :शिकायत में महिला ने कहा है पति के साथ ही मेरी सास और जेठानी ने दोनों ने अपने पति के साथ 50 लाख रुपये दहेज की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर उसे लगातार प्रताड़ित किया. उस पर हमेशा ये तंज कसा कि वह पुराने खयालात वाली है. महिला ने बताया कि पति की पिटाई से उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया. इसके बाद भी पति का वहशीपन जारी रहा.