भोपाल। वन विहार में बाघों को पत्थर मारने की वीडियो को रवीना टंडन ने शेयर किया था, जिसके बाद वन विभाग की डायरेक्टर पद्माप्रिया बाल कृष्णा का बयान सामने आया है. दरअसल इस बयान में उन्होंने कहा है कि, "पहली दृष्टि में ऐसा नजर नहीं आ रहा है कि. कोई पत्थर उन्हें मार रहा हो, चिल्लाने की आवाज जरूर आ रही है. अगर वीडियो पूरा मिलता है तो वह इसकी जांच करेंगी, लेकिन अभी जो लोग वीडियो में दिख रहे हैं उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. पुलिस को भी इसके लिए बोला गया है और पत्थर फेंकने वालों को प्रतिबंधित करते हुए उनकी फोटो गेट पर लगा दिए गए हैं."
अब रेंजर ऑफिसर करेंगे मामले की जांच:वन विहार की डायरेक्टर पद्मा प्रिया बालाकृष्णा का कहना है कि, "वीडियो में कोई चिल्ला रहा है पत्थर मत मारो, जिसको लेकर जांच की जा रही है. जो भी लोग है वीडियो में, उनपर कड़ी कार्रवाई होगी. वीडियो की सत्यता की पूरी तरह जांच होगी, फिलहाल दोनों ही परेशान करने वाले युवकों को एक साल के लिए प्रतिबंधित रहेंगे. इसके साथ ही दोनों ही परेशान करने वाले युवकों के फोटो गेट पर लगा दिए गए हैं, पूरे मामले को लेकर कमेटी बनाई गई है, जिसको लेकर पूरी जांच होगी, रेंजर ऑफिसर को इसका जिम्मा दिया गया है. इसके अलावा मौके पर मौजूद कर्मचारियों से भी जवाब मांगा गया है."