भोपाल।डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा स्वीकार नहीं होने से नाराज पदयात्रा पर निकली निशा बांगरे की न्याय यात्रा सोमवार को कई किमी का सफर करके भोपाल पहुंची. भोपाल में पुलिस ने निशा बांगरे से जमकर बदसलूकी की. निशा बांगरे को भोपाल में बोर्ड ऑफिस चौराहे पर पुलिस ने रोका और उनके साथ बदसलूकी की. इस दौरान निशा के कपड़े फाड़े गए और उनके गले में बाबा साहब अम्बेडकर का फोटो भी फाड़ दिया गया. Nisha Bangre Arrest Bhopal
चुनाव लड़ना चाहती हैं निशा :निशा बांगरे का कहना है वह चुनाव लड़ना चाहती हैं. उन्होंने डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा भी दे दिया है लेकिन सरकार ने स्वीकार नहीं किया है. उन पर दबाव डाला जा रहा है कि वह इस्तीफा वापस लें. बैतूल से न्याय यात्रा लेकर निकली निशा बांगरे भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे से पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रही थीं. लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया और उनके कपड़े फाड़ दिए. बाद में निशा को गिरफ्तार कर लिया. निशा ने कहा कि आखरी दम तक इंसाफ की लड़ाई लड़ती रहूंगी. उनका आंदोलन जारी रहेगा और वह किसी के सामने नहीं झुकेंगी. Nisha Bangre Arrest Bhopal