दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मां का कोरोना टेस्ट कराने जा रहे युवक पर भोपाल पुलिस का टूटा कहर, मां करती रही मिन्नतें - भोपाल पुलिस

कोलार थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की एक मां-बेटे के साथ बदसलूकी की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. युवक अपनी मां को कोरोना टेस्ट के लिए हॉस्पिटल ले जा रहा था इसी दौरान युवक और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया.

media
media

By

Published : Apr 25, 2021, 9:22 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 10:58 PM IST

भोपाल :राजधानी भोपाल की पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. मामला कोलार थाना क्षेत्र का जहां पुलिसकर्मियों ने एक मां-बेटे के साथ बदसलूकी की. युवक अपनी मां को कोरोना टेस्ट के लिए हॉस्पिटल ले जा रहा था. उसी दौरान पुलिसकर्मियों ने कोरोना कर्फ्यू में बाहर निकलने पर उसे रोका. इसे लेकर युवक और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान युवक की मां पुलिसवालों को समझाती रही और उनसे बेटे को छोड़ देने की गुहार लगाती रही, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी एक न सुनी और युवक को डायल 100 में बैठा कर ले गई. हालांकि, पुलिस ने कुछ देर बाद युवक को छोड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

मां-बेटे के साथ बदसलूकी.

युवक चिल्लाता रहा, मां को हॉस्पिटल ले जाना है

विवाद के दौरान ही युवक पुलिसकर्मियों के आगे चिल्लाता रहा कि मुझे छोड़ दो मुझे मां को लेकर हॉस्पिटल जाना है. उनकी तबीयत खराब है, मां का कोरोना टेस्ट कराना है, लेकिन पुलिसवाले जैसे कुछ सुनने को ही तैयार नहीं थे. इस दौरान युवक की मां भी अपने बेटे को छोड़ देने के लिए पुलिसकर्मियों के हाथ जोड़ती रही गिड़गिड़ाती रही. लेकिन मौके पर मौजूद किसी पुलिसकर्मी का दिल नहीं पसीजा. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो कोलार के अनुपम तिराहे का बताया जा रहा है. हालांकि, बाद में पुलिस ने युवक को छोड़ दिया. मामला बीती रात का बताया जा रहा है.

भोपाल पुलिस का अमानवीय चेहरा.

बैरिकेटिंग हटा रहा था युवक
वहीं कोलार थाने के थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि युवक को कुछ देर बाद ही छोड़ दिया गया था. पटेल ने बताया कि जब एक युवक अपनी मां को कोरोना टेस्ट कराने के लिए जा रहा था उस दौरान बैरिकेटिंग की गई थी. युवक को हॉस्पिटल जाना था, तो वह मौके पर मौजूद पुलिस से बगैर बातचीत किए बिना खुद ही बैरिकेटिंग हटाने लगा. जिसे लेकर पुलिसकर्मियों के टोकने पर युवक बहस करने लगा और बातचीत बढ़ गई. जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे डायल 100 में बैठा कर थाने ले गए और वहां पर पूछताछ करने के बाद जल्द ही युवक को छोड़ दिया गया.

पढ़ेंःमध्य प्रदेश : श्मशान के बाहर पीपीई किट फेंकने पर स्थानीय लोगों ने किया अंतिम संस्कार का विरोध

Last Updated : Apr 25, 2021, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details