भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी रण शुरु हो चुका है. बीजेपी से लेकर कांग्रेस समेत सभी पार्टियां मतदाता तक सीधे संपर्क में हैं. ऐसे में आए दिन दोनों पार्टियों की तरफ से घोषणाएं और वादे किए जा रहे हैं. इन सभी के बीच घोषणा करने के मामले में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी पीछे नहीं है. वे लगातार घोषणाएं कर रहे हैं. ऐसे में हम एक डाटा निकालकर लाए हैं. जिसमें ये जानकारी जुटाई है कि लगभग साढ़े तीन सालों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रिकॉर्डतोड़ घोषणाएं की हैं.
हर दिन कम से कम ढाई घोषणाएं: अगर हम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तरफ से की घोषणाओं का आकलन करें, तो पिछले 1122 दिनों में उन्होंने 2700 से ज्यादा घोषणाएं की हैं. यानि हर रोज ढाई घोषणाएं मुख्यमंत्री की तरफ से की गई है. अब वे ऐसे सूबे के मुखिया की लिस्ट में सबसे टॉपपर हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा घोषणाएं की हैं. शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं को देखकर खुद उन्हीं के पार्टी नेताओं ने उन्हें घोषणावीर का तमगा दे रखा है.
सामान्य प्रशासन विभाग ने दी जानकारी:अब इस पूरे मामले में ब्यावरा से कांग्रेस विधायक रामचंद्र दांगी के सवाल पर सामान्य प्रशासन विभाग ने जानकारी दी थी. विभाग ने बताया था कि सीएम ने जून 2020 और जून 2023 के बीच करीबन 2715 घोषणाएं की हैं. मुख्यमंत्री पिछले 20 सालों से सत्ता की कुर्सी पर काबिज हैं. उनकी घोषणाएं को लेकर वे चर्चा में रहते हैं.
इधर विपक्ष का कहना है कि वे ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो अपनी जेब में नारियल लेकर घूमते हैं. जहां भी गए नारियल फोड़ देते हैं. हालांकि, इतना ही नहीं वे अपनी घोषणाओं को लेकर उनकी पार्टी ही के नेताओं के निशाने पर रहते हैं.
ये भी पढ़ें... |
कई घोषणाएं अभी भी पेंडिंग हैं:दऱअसल, घोषणाओं के अमल को लेकर सरकारी विभाग से सीएम सचिवालय समय समय पर रिकॉर्ड मांगता है. अभी भी कई सैकड़ों घोषणाएं, जो सिर्फ कागजी बनकर रह गई है. विभाग अभी तक ये जानकारी नहीं दे पाया है. सीएम की ऐसी कितनी घोषणाएं पूरी हुई है, इसकी जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है. कांग्रेस भी उनकी घोषणाओं को लेकर सवाल उठाती रही है. कांग्रेस का कहना है कि शिवराज झूठ बोलने में कोई देर नही करते, उनको घोषणावीर हम नहीं कहते बल्कि खुद रघुनंदन शर्मा बोल चुके हैं.