दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भोपाल एनएलयू के प्रोफेसर पर 100 छात्राओं ने लगाए यौन शोषण के आरोप, सीएम ने दिए जांच के आदेश - Sexual Abuse Of 100 Girl Students

राजधानी भोपाल में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University Bhopal) से 100 छात्राओं के यौन शोषण (Sexual Abuse Of 100 Girl Students) का मामला सामने आया है, जिसमें भोपाल पुलिस कमिश्नर ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही सीएम शिवराज ने जांच के आदेश दिए हैं.

Bhopal law university
सीएम ने दिए जांच के आदेश

By

Published : Mar 11, 2022, 10:25 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University Bhopal) से 100 छात्राओं के यौन शोषण (Sexual Abuse Of 100 Girl Students) का मामला सामने आया है, जिसमें भोपाल पुलिस कमिश्नर ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, मामले में सीएम शिवराज ने भी पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना और पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को बुलाकर बैठक की है. भोपाल की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती (Professor Tapan Ranjan Mohanty) पर एक साथ 100 छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. दरअसल, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रोफेसर ने महिला सशक्तिकरण पर आलेख लिखा था, जिसको लेकर छात्राओं ने इसका विरोध करते हुए प्रोफेसर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. 100 छात्राओं ने एकजुट होकर प्रोफेसर मोहंती की शिकायत दर्ज कराई है.

पढ़ेंः कर्नाटक: यौन शोषण का आरोपी मदरसा शिक्षक गिरफ्तार

छात्राओं का कहना है कि, ऑफलाइन कक्षाओं के दौरान प्रोफेसर अकेले में छात्राओं को बुलाता था, लेकिन कोरोनाकाल में ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान भी प्रोफेसर सभी छात्राओं को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजता था. छात्राओं का कहना है कि, उनके पास सभी मेसेज और वीडियो सबूत के तौर पर मौजूद हैं. प्रोफेसर मोहंती पर यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद करीब 500 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को प्रोफेसर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी, हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद एनएलआईयू के कुलपति और रजिस्ट्रार मौके पर पहुंचे थे. जहां स्टूडेंट ने प्रोफेसर से तत्काल इस्तीफा लेने और उन्हें हटाने की मांग की थी. जिसके बाद 23 सालों से पदस्थ प्रोफेसर मोहंती से इस्तीफा ले लिया गया था.

सीएम शिवराज ने दिए कार्रवाई के आदेश
प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती पर एक साथ 100 छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप पर शुक्रवार को प्रदेश मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस महानिदेशक सक्सेना और पुलिस कमिश्नर देउस्कर की बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि, प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि, आवश्यकता होने पर प्रकरण के संबंध में उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा उच्च न्यायालय के सम्मानीय न्यायाधीश से भी चर्चा की जायेगी. इसके साथ ही, पुलिस को जांच के लिए आदेश के साथ और जांच में किसी महिला पुलिस अधिकारी को शामिल करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ेंः बिहार: फिर से क्यों सुर्खियों में है बालिका गृह, मुजफ्फरपुर के बाद पटना शेल्टर होम पर बवाल

प्रोफेसर ने कही ये बात
इससे पहले भी एनएलआइयू की डिग्रियों में किए गए फर्जीवाड़ा का मामला प्रोफेसर मोहंती पर आरोप लग चुके हैं. फिलहाल इस मामले में प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती का कहना है कि, छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है. मेरा पक्ष सुने बिना विवि ने मुझसे इस्तीफा देने के लिए कह दिया. विद्यार्थियों की मांग थी, इसलिए मैंने भी इस्तीफा दे दिया. प्रोफेसर ने कहा कि, जब दो साल से संस्थान में ऑनलाइन कक्षाएं लग नहीं रही हैं तो छात्राओं के साथ यौन शोषण कैसे हो गया.

कुलपति बोले की जाएगी जांच
वहीं, मामले में एनएलआइयू के कुलपति वीरभद्र विजय कुमार ने कहा कि, विद्यार्थियों ने प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की थी, इस कारण प्रोफेसर से इस्तीफा लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि, जांच समित गठित कर मामले की जांच कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details