भोपाल।मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में नेशनल हॉकी टूर्नामेंट का शुक्रवार को फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले के पहले हाफ से ही तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच संघर्ष देखने को मिला. दोनों टीमें गोल करने के लिए जोर-आजमाइश करती नजर आईं. पहले हाफ में कर्नाटक की टीम हावी रही और उसने गोल किया. जबकि दूसरे हाफ में तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने रिकवरी करते हुए गोल दागना शुरू किया. अंत में कर्नाटक की टीम ने 4 के मुकाबले 5 गोल से खिताब जीत लिया.
6 टीमों ने लिया था प्रतियोगिता में भाग:इस टूर्नामेंट में देशभर से 6 टीमों ने भाग लिया था. इसमें तमिलनाडु, कर्नाटक के साथ उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पंजाब और मध्य प्रदेश की टीमें शामिल थीं. मध्य प्रदेश और ओडिशा की टीमें सेमीफाइनल में बाहर हो गई थीं. पिछली बार मध्यप्रदेश इस टूर्नामेंट का विजेता रहा था.