भोपाल।वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के बाद अब भोपाल की जामा मस्जिद पर विवाद शुरू हो गया है. जामा मस्जिद के भी हिंदू मंदिर पर बने होने का दावा किया जा रहा है. संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने सवाल खड़े करते हुए पुरातत्व विभाग से जामा मस्जिद का सर्वे कराने की अपील की है. संस्कृति बचाओ मंच का दावा है कि जामा मस्जिद के नीचे शिव मंदिर है. अगर यहां भी मंदिर है, तो उसे हिंदू समाज के सुपुर्द कर देना चाहिए.
मुस्लिम शासकों ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई:संस्कृति बचाओ मंच (Sanskriti bachao manch) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मित्रा से भी मांग की है कि मस्जिद का हर एंगल से सर्वे कराया जाए. इससे सही स्थिति का पता लग सकेगा. आरोप है कि मुस्लिम शासकों ने मंदिर तोड़कर जामा मस्जिद को बनाया था. संस्कृति बचाओ मंच ने यह भी कहा कि वो मस्जिद का सर्वे कराने के लिए कोर्ट में याचिका दायर करेगा.
भोपाल के चौक में स्थित है मस्जिद: जामा मस्जिद भोपाल के चौक क्षेत्र में स्थित है. यह मस्जिद लाल रंग के पत्थरों से निर्मित है. इसके अलावा संगमरमर के गुंबदों से सजी है. इसका निर्माण भोपाल राज्य की 8वीं शासिका नवाब कुदसिया बेगम (Nawab Qudsia Begum) ने 1832 ई. में शुरू करवाया था. यह जामा मस्जिद 1857 ई. में बनकर पूर्ण हुई. मस्जिद के निर्माण पर लगभग पांच लाख रुपये का खर्च आया था.