भोपाल।मध्यप्रदेश में हुक्का लाउंज को लेकर सरकार ने सख्त रवैया अपना लिया है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मध्य प्रदेश पुलिस लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. गृह विभाग ने विधि विभाग को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें हुक्का बार संचालित करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कानून बनाने की बात कही गई है. हुक्का बार संचालकों पर सजा के प्रस्ताव के रूप में 1 साल से 3 साल तक की कैद और जुर्माने की राशि को 1 लाख तक बढ़ाने का प्रस्ताव विधि विभाग को भेजा गया है.
हुक्का लाउंज पर एमपी सरकार सख्त bhopal nasha mukti शिवराज ने लिया नशामुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प, हुक्का लाउंज पर चलेंगे बुलडोजर, जल्द आएगा नशामुक्त ऐप
कमलनाथ को संविधान पर विश्वास नहीं:कमलनाथ राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए वोट डाल चुके हैं, इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है, पर यही कमलनाथ जिन्होंने नगरपालिका चुनाव में मतदान नहीं किया था और कहा था कि छोटे मोटे चुनाव में मतदान नहीं करता, इसका मतलब यह है कि उनको संविधान पर विश्वास नहीं है. परंतु एक ऐसा चुनाव जिसका परिणाम सभी को मालूम है और संगठन का चुनाव है उसमें वह मतदान करने गए हैं.
नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- गौरव को बढ़ाने वाले महान भारत से कांग्रेस को परेशानी
मोदी-शाह प्रदेश को दे रहे बड़ी सौगातें: अमित शाह के एमपी दौरे को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अमित शाह का दौरा संगठन और सरकार दोनों को मजबूती प्रदान करता है. पीएम मोदी और अमित शाह मध्यप्रदेश में सौगातों की झड़ी लगाए हुए हैं, अभी तक 6 सौगातें दे चुके हैं. प्रधानमंत्री जनजाति सम्मेलन में शामिल होने आए थे, गौरव दिवस के दिन उन्होंने बहुत सारी सौगातें दीं, जिन पर काम भी किया जा रहा है. इसके अलावा भोपाल के रानी कमलापति वर्ल्ड क्लास स्टेशन की सौगात दी. अमित शाह ने पिछले दौरे में भोपाल को नेशनल फॉरेंसिक लैब की सौगात दी, 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने महाकाल लोक, और इससे पहले मध्यप्रदेश को चीतों की सौगात दी. 16 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में सबसे बड़े हवाई अड्डे की सौगात दी, और रही बात सिंधिया के महल में जाने की तो सिंधिया हमारे वरिष्ठ नेता और साथी हैं.
Bhopal: नरोत्तम मिश्रा का बयान-MP पुलिस नशे के कारोबार पर कर रही प्रहार, हंसी का पात्र बन गई भारत जोड़ो यात्रा
कभी भी अंतर्यामी बन जाते हैं कमलनाथ:भारत जोड़ो यात्रा में भीड़ दिखाने के लिये नाइजीरिया की फोटो पर गृह मंत्री ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में ऐसे ही भीड़ कांग्रेस को दिखानी पड़ेगी. नेता कांग्रेस के जा रहे हैं और फोटो विदेश के लगा रहे हैं. वहीं कमलनाथ ने आरोप लगाया था कि मीडिया भारत जोड़ो यात्रा को नहीं दिखा रहा, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ को सब पता रहता है, वह कभी भी अंतर्यामी बन जाते हैं.
वैशाली ठक्कर के मोबाइल, लैपटॉप की होगी जांच: वैशाली ठक्कर के आत्महत्या और सुसाइड पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले को जांच में लिया गया है, अभी 306 का मामला दर्ज किया गया है. राहुल और डिसा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, वैशाली ठक्कर के मोबाइल और लैपटॉप की जांच होगी उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं प्रदेश में कोरोना केस पर जानकारी देते हुए बताया कि सम्पूर्ण प्रदेश में 7 नए प्रकरण सामने आए हैं, जबकि 10 लोग ठीक हुए हैं. प्रवेश में 109 एक्टिव केस हैं, जबकी 3652 लोगों का सैम्पल लिया गया है. (Narottam Mishra statement on Vaishali Thakkar)
(Home Minister Narottam Mishra Statement) (MP Government Strict on Hookah Loung) (Narottam Mishra Targets Bharat Jodo Yatra) (Narottam Mishra Targets Kamalnath)