भोपाल। उड़ीसा में 13 से 29 जनवरी 2023 तक पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप होना है, भारत इस हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी देश भ्रमण पर है, 50 दिन की यात्रा यह ट्रॉफी कर रही है और देश के अलग-अलग राज्यों में पहुंच रही है. रविवार को वर्ल्ड कप की ये ट्रॉफी भोपाल पहुंची. यहां टीटी नगर स्टेडियम से मेजर ध्यानचंद स्टेडियम तक रैली की शक्ल में इस ट्रॉफी का स्वागत किया गया. ट्रॉफी के स्वागत में पूर्व ओलंपियन और खिलाड़ी जोश खरोश के साथ नजर आए.
हॉकी वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करेगा भारत:पूर्व ओलंपियन जलालुद्दीन का कहना है कि ''जब ट्रॉफी सामने होती है तो एक सुखद पल का एहसास कराती है और खिलाड़ियों में जोश भर देती है''. जबकि पूर्व ओलंपियन समीर दाद का कहा कि ''जिस तरह से भारतीय हॉकी टीम पिछले ओलंपिक में भी बेहतर प्रदर्शन कर चुकी है, तो इस बार भी यह ट्रॉफी भारत की झोली में आने की उम्मीद है''.