दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: भोपाल पहुंची हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, खेल मंत्री यशोधरा राजे ने किया स्वागत

उड़ीसा में होने वाले पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत भ्रमण पर है. रविवार को ये ट्रॉफी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंची, जहां टीटी नगर स्टेडियम में हॉकी के पूर्व ओलंपियन और खिलाड़ियों ने इसका जोरदार स्वागत किया, लेकिन कार्यक्रम में खेल मंत्री की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही.

Hockey World Cup trophy
भोपाल पहुंची हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

By

Published : Dec 18, 2022, 6:03 PM IST

खिलाड़ियों ने किया हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का स्वागत

भोपाल। उड़ीसा में 13 से 29 जनवरी 2023 तक पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप होना है, भारत इस हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी देश भ्रमण पर है, 50 दिन की यात्रा यह ट्रॉफी कर रही है और देश के अलग-अलग राज्यों में पहुंच रही है. रविवार को वर्ल्ड कप की ये ट्रॉफी भोपाल पहुंची. यहां टीटी नगर स्टेडियम से मेजर ध्यानचंद स्टेडियम तक रैली की शक्ल में इस ट्रॉफी का स्वागत किया गया. ट्रॉफी के स्वागत में पूर्व ओलंपियन और खिलाड़ी जोश खरोश के साथ नजर आए.

हॉकी वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करेगा भारत:पूर्व ओलंपियन जलालुद्दीन का कहना है कि ''जब ट्रॉफी सामने होती है तो एक सुखद पल का एहसास कराती है और खिलाड़ियों में जोश भर देती है''. जबकि पूर्व ओलंपियन समीर दाद का कहा कि ''जिस तरह से भारतीय हॉकी टीम पिछले ओलंपिक में भी बेहतर प्रदर्शन कर चुकी है, तो इस बार भी यह ट्रॉफी भारत की झोली में आने की उम्मीद है''.

भोपाल पहुंची हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

Bhopal Divyang Cricket व्‍हीलचेयर पर बैठकर खिलाड़ी लगा रहे चौके-छक्के, बोले-स्पॉन्सर मिल जाए तो हम भी देश का नाम करेंगे रोशन

व्यस्तता के चलतेसीएम नहीं पहुंचे: इस विश्व कप की ट्रॉफी का स्वागत तमाम खिलाड़ियों ने किया, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद रहीं. जबकि मुख्यमंत्री अन्य कार्यक्रमों की व्यस्तता के चलते यहां नहीं पहुंचे. बता दें कि हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिस राज्य में जा रही है वहां उस प्रदेश के खेल मंत्री से लेकर मुखिया इसका स्वागत करते हुए नजर आते हैं. बता दें कि भोपाल को हॉकी की नर्सरी कहा जाता है और यहां से हॉकी में 8 ओलंपियन इस देश को दिए गए. मध्य प्रदेश की सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details