भोपाल :कर्नाटक में हिजाब पहन कर आने वाली छात्राओं को स्कूल व कॉलेज में प्रवेश नहीं देने को लेकर देशभर में विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं, हिजाब पहनी युवतियों का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया (bhopal hijab girls riding bike video viral) है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है.
हिजाब गर्ल्स की बाइक राइडिंग देख आप भी रह जाएंगे दंग, देखें वीडियो - हिजाब गर्ल्स की बाइक राइडिंग
कर्नाटक में हिजाब पहन कर आने वाली छात्राओं को स्कूल व कॉलेज में प्रवेश नहीं देने को लेकर देशभर में विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं, हिजाब पहनी युवतियों का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया (bhopal hijab girls riding bike video viral) है.
जानकारी के मुताबिक, विरोध के नाम पर लड़कियां हिजाब पहनकर तरह-तरह के हथकंडे अपना रहीं हैं. जहां, हाल ही में कर्नाटक के माड्या में एक लड़की ने हिजाब पहनकर कॉलेज में विरोध का सामना करने का साहस दिखाया. वहीं, राजधानी भोपाल में ऐसा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवतियां हिजाब बांधकर बाइक पर ठहाके लगाते नजर आ रही हैं.
वीडियो में हिजाब पहनीं युवतियां खुली सड़क पर बुलेट और स्पोर्ट्स बाइक पर नजर आती (girls wearing hijab riding bike in mp) हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें दो बाइक पर चार युवतियां कूल अंदाज में न सिर्फ अपनी उंगलियों से विक्टरी का निशान दिखा रही हैं बल्कि बाइक के पीछे बैठी एक लड़की फ्लाइंग किस भी करती नजर आईं हैं. हालांकि, इस दौरान ट्रैफिक नियमों की धज्जियां भी जमकर उड़ाई गई हैं. बिना हेलमेट के युवतियां जहां बाइक पर नजर आईं, वहीं, एक बुलेट पर हिजाब पहनीं चार युवतियां भी बेठी हैं.